Begusarai News: बिहार में छठ महापर्व को बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में महिलाएं और पुरुष व्रत रखकर सूर्य भगवान की पूजा करते हैं. ऐसे पवित्र मौके पर अश्लील गानों पर डांस करना और उसे सबके सामने करना लोगों के लिए गलत संदेश देता है.
Trending Photos
बेगूसराय: छठ महापर्व के मौके पर बेगूसराय में एक राजद नेता और मुखिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बार बालाओं के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सकरवासा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र राम का है, जो छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के दिन आयोजित एक डांस प्रोग्राम में शामिल हुए थे. वीडियो में मुखिया जी भोजपुरी गाने 'मुखिया जी का बेटा हूं, पंचायत का पैसा उड़ाएंगे, दिल्ली मुंबई जाएंगे…' पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह डांस प्रोग्राम गांव के पुदिया नहर के पास आयोजित किया गया था, जहां छठ पूजा के अवसर पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. मुखिया सुरेंद्र राम ने इस प्रोग्राम में खुद भी डांस किया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जब उनसे इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने इसे सामान्य बात बताया. उनका कहना है कि प्रोग्राम का आयोजन छठ पर्व के अवसर पर किया गया था, जिसमें वे उद्घाटन के लिए गए थे. वहां मौजूद लोगों की मांग पर उन्होंने कुछ देर डांस किया, जिससे भीड़ खुश हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और यह एक साधारण मनोरंजन का हिस्सा था.
हालांकि, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मुखिया सुरेंद्र राम के इस डांस को लेकर चर्चा हो रही है. लोग इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि छठ जैसा पवित्र पर्व, जिसे सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, वहां नहर किनारे बार बालाओं का डांस करवाना और जनप्रतिनिधि का उसमें शामिल होना कितना उचित है.
छठ महापर्व को बिहार में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं और पुरुष व्रत रखकर सूर्य भगवान की पूजा करते हैं. ऐसे पर्व के मौके पर अश्लील गानों पर डांस करना और उसे सार्वजनिक रूप से प्रकट करना लोगों को गलत संदेश देता है. राजद नेता होने के नाते सुरेंद्र राम पर जिम्मेदारी है कि वे अपने व्यवहार में मर्यादा रखें और त्योहार की भावना का सम्मान करें.
इनपुट- राजीव कुमार
ये भी पढ़िए- सुलेमान की गलती से अमर की हुई मौत? देखिए क्या कहती है रेलवे की जांच रिपोर्ट