भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में अब कमी आने लगी, जिसे देखते हुए कई जिलों में आंशिक तौर पर गाइडलाइन में छूट दी गई. लेकिन राजधानी भोपाल में बस संचालक अपनी मनमानी पर अड़े हैं, वे सरेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चेन पूरी तरह तोड़ने के उद्देश्य अनलॉक में भी पाबंदियां लागू है. लेकिन इस तरह की लापरवाही से कभी भी कोरोना विस्फोट देखने को मिल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षमता से 50 फीसदी बैठाने की अनुमति
राजधानी भोपाल में कोरोना केस कम करने के उद्देश्य से बसों में क्षमता से 50 फीसदी यात्रियों को बैठाने की अनुमति है. सरकारी लो फ्लोर बसों में गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा, लेकिन निजी बसों में मास्क, डिस्टेंसिंग का अभाव साफ तौर पर नजर आ रहा है. इन हालातों को देखते हुए लगता है, यहां कोरोना संक्रमण को बुलावा दिया जा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में 33,127 एक्टिव मरीजः फिर से खोले जाएंगे OPD, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश


संचालक बोले- 'पेट्रोल महंगा है'
जी मीडिया संवाददाता ने जब निजी बस संचालकों से इस लापरवाही के बारे में सवाल किए. तब संचालक कहने लगे कि सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए, इतने दिनों से बसें बंद हैं. कमाई को कोई जरिया नहीं है, ऊपर से ये पाबंदियां. ऐसे में व्यक्ति कमाएगा कैसे? उनका कहना है इस परिस्थिति में भी ज्यादा यात्रियों को नहीं बैठाया गया तो उन्हें भारी नुकसान होगा. 


यह भी पढ़ेंः- MP शिक्षक भर्तीः 30 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, इस दिन से फिर शुरू होगा सत्यापन


WATCH LIVE TV