आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री अपने बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सेल्फी के चार्ज और गाय को राष्ट्रपति पशु घोषित करने जैसे बयानों पर विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया था. अपने कई बयानों पर वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. अब उन्होंने एक नया बयान दिया है, जिसमें भी बवाल मच सकता है. इसे बयान से एक बार फिर वो विरोधियों के निशाने पर आ सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवराज कैबिनेट में मंत्री और महू से विधायक उषा ठाकुर पूरे विश्व को भगवा होने की हिमायत कर रही हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि पूरे विश्व का भगवाकरण होना चाहिए. भगवा शांति का प्रतीक है. बीजेपी नेता ने कहा कि भगवाकरण करना यानी त्याग, बलिदान, तपस्या जैसे मूल्यों की स्थापना करना है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भगवाकरण हो जाए तो ही मानवता में सुख-शांति रह पाएगी.


'भारत की पहचान है गाय'- हाईकोर्ट के फैसले पर मंत्री उषा ठाकुर ने कही ये बात


इससे पहले उषा ठाकुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की उस टिप्पणी पर खुशी जताई थी जिसमें कोर्ट ने कहा था कि गोमांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है. जीभ के स्वाद के लिए जीवन का अधिकार नहीं छीना जा सकता. कोर्ट के इस फैसले पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. भारत की पहचान गाय से रही है. भारत की संस्कृति में गाय पूजी जाती रही है और जो फैसला कोर्ट ने दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. इसके पहले उषा ठाकुर ने यह भी बयान दिया था कि जो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, उन्हें बदले में इसके पैसे चुकाने होंगे.


आदिवासियों पर सियासत: विपक्ष ने सरकार पर छोड़े आरोपों के तीर तो BJP ने कांग्रेस की तुलना गिद्ध से की


WATCH LIVE TV