भोपाल: मध्य प्रदेश में इस समय कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. जिसकी वजह से हवा का रूख भी बदलकर दक्षिणी होने लगा है. इसके चलते आगामी तीन से चार दिनों तक राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद मौसम करवट लेगा और भयंकर गर्मी पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों में इस तरह नहाने का मजा ही अलग होता है, देखें हाथी का मजेदार VIDEO


शुक्रवार को मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस खजुराहों में दर्ज किया गया. कल खजुराहों देश के सबसे गर्म 10 इलाकों में तीसरे स्थान पर रहा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अलगे सप्ताह से प्रदेश के मैसम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जिसकी वजह से प्रदेश में लू भी चलेगी और गर्मी भी पड़ेगी.


भोपाल मौसम केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य था. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान (37.3 डिग्रीसे.) की तुलना में 1.8 डिग्री से. अधिक रहा.


मौसम विभाग के विज्ञानिकों की मानें तो वर्तमान में ऊंचाई पर बादल बने हुए हैं. इस वजह से तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं हो पा रही रही है. साथ ही अरब सागर से मध्य प्रदेश होकर उत्तर-पूर्व की तरफ जेटस्ट्रीम गुजर रही है. ऐसे में हवाओं की स्पीड 100 KM प्रति घंटा की बनी हुई है. जिसकी वजह से काफी ऊंचाई पर बादल बने हुए हैं.


कोरोना से जूझते हुए कांग्रेस विधायक का निधन, इंदौर में ली अंतिम सांस, CM शिवराज ने जताया दुख


हालांकि, इन बादलों के कारण बारिश की संभावना नहीं रहती है, लेकिन बादल तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं होने देते. वहीं, 27 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा. जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इससे अधिक तापमान में बढ़ोतरी होगी.


WATCH LIVE TV