कलावती भूरिया झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं, उन्होंने 15 सालों तक झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम भी किया.
Trending Photos
अलीराजपुरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जोबट क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Congress MLA Kalawati Bhuria) का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. एक सप्ताह पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर अस्पताल (Died in Indore Hospital) में भर्ती कराया गया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने विधायक के निधन पर दुख जताया.
शनिवार सुबह तीन बजे ली अंतिम सांस
कलावती भूरिया झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं, उन्होंने 15 सालों तक झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में काम भी किया. जनकारी मिली है कि आज सुबह करीब तीन बजे संक्रमण से लड़ते हुए उन्होंने अंतीम सांसें लीं. उनके भाई व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने उनके निधन की सूचना दी.
प्रदेश के जोबट क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कलावती भूरिया जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
वे आमजन के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाली मिलनसार व मृदुभाषी विधायक थीं।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को संबल दें। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2021
सीएम शिवराज ने जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस विधायक के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि वे आमजन के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाली मिलनसार व मृदुभाषी विधायक थीं. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में कहर मचाए हुए है. मध्य प्रदेश में भी पिछले 10 दिनों से लगातार 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं. राज्य में इस वक्त कुल 87 हजार एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ेंः-MP Corona Live Update: 10 दिनों से आंकड़ा 10 हजार पार, एक्टिव केस 87 हजार; इंदौर अब भी हॉटस्पॉट
यह भी पढ़ेंः- ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत, दो मरीजों ने तोड़ा दम
WATCH LIVE TV