Bhopal News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने 24 नवंबर को बेंगलुरू में शरीयत को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से मध्य प्रदेश में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. इसी बयान को बीजेपी प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल पोस्ट किया, जिसके बाद से वो बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए. आरिफ मसूद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यक्रम में बयान दिया था, जिसके बाद अब भोपाल में नया मुद्दा खड़ा हो गया है..... मध्यप्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड. अब भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है. आरिफ मसूद के बयान से संयुक्त मोर्चा भड़क गया है और देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग  कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल में शरीयत पर बयान के बाद भोपाल में मसूद पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को संयुक्त मोर्चा ने चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनेगा. ये संयुक्त संघर्ष मोर्चे का बड़ा ऐलान माना जा रहा है. दरअसल सारा मामला कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयानों का एक वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुआ. केरल की एक सभा में मसूद कह रहे थे कि शरीयत को बचाने के लिए तमाम राजनैतिक दलों को एक होना चाहिए. वहीं उन्होंने एमपी में एनआरसी लागू करने पर भी भड़काऊ बातें भी की थी. अब आरिफ मसूद के बयान पर संयुक्त संघर्ष मोर्चे ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी को ज्ञापन दिया है और उनपर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है.