20 नवंबर तक कैंसल रहेंगी MP-छत्तीसगढ़ की ये 16 ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
Train Cancel News: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले अनूपपुर कटनी रूट की ट्रेनें 16 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी, क्योंकि करकेली स्टेशन पर कुछ जरूरी कार्य होने जा राह है. इस वजह से 20 नवंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Indian Railway: रेल यात्रियों को फिर से तगड़ा झटका लगा है. अब 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 14 से 20 नवंबर तक करकेली स्टेशन में विकास कार्य होना है, जिस वजह से अनूपपुर कटनी रूट की ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस रूट पर चलने वाली लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल लाइन है. इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है.
ट्रेनों की आवाजाही को ज्यादा आसान और नई ट्रेनों के हिसाब से मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों को बिछाने का काम किया जा रहा है. इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी. इसके चलते बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- किराया सूची चस्पा ना करना पड़ा महंगा, 349 यात्री बसों पर लगा भारी जुर्माना
ये ट्रेन रहेंगी कैंसल
1. जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 16 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक रद्द रहेगी.
2. अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
3. बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा ए क्सप्रेस दिनांक 15 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
4. रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक रद्द रहेगी.
5. रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 18 नवम्बर 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रद्द रहेगी.
6. चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 नवम्बर 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 रद्द रहेगी.
7. दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस दिनांक 17 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
8. कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 18 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
9. दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से चलने वाली 18205 दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
10. नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
11. चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर चिरमिरी से चलने वाली 05755 स्पेशल दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
12. अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 नवम्बर, 2024 को रद्द रहेगी.
13. चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल दिनांक 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
14. चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल दिनांक 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
15. कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 16 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
16. चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक रद्द रहेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!