बलराम नायक/गरियाबंदः Special Marriage in Chhattisgarh: फूलमालाओं और गुब्बारों से सजीं ये बैलगाड़ियों किसी फिल्म की शूटिंग की नहीं, बल्की छत्तीसगढ़ में एक ग्रेजुएट दूल्हे की है. आधुनिकता के सामने पुरानी मान्यताओं को जीवित रखने के उद्देश्य से दूल्हे ने अपने पिता के सामने बैलगाड़ी से बारात ले जाने की बात कही. जिसके फलस्वरूप हमें इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल सकीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैलगाड़ी में निकाली बारात
मंगलवार को गरियाबंद जिले में बैलगाड़ियों पर निकली इस बारात का जिक्र पूरे जिले में हो रहा है. यहां टीकम साहू नामक दूल्हा इन्हीं बैलगाड़ियों पर बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. शादी में अक्सर बहुत ज्यादा खर्च होता है, कम खर्च में भी शादी करने का संदेश देने के लिए टीकम ने अपने पिता महेश साहू से इस बारे में बात की. उन्होंने भी बेटे की भावनाओं की कद्र करते हुए इस शादी की अनुमति दे दी.


यह भी पढ़ेंः- पत्नी आई मायके, ससुर ने दामाद पर लगावा दिया 30 हजार का जुर्माना, 30 दिन का राशन बेच पति पहुंचा SP ऑफिस


बीजेपी-कांग्रेस नेता भी हुए शामिल
जिले के भेंडरी से करीब 10 किलोमीटर दूर सहासपुर के लिए ये बारात निकली. जिसमें स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस नेता भी शामिल हुए. दूल्हे और दूसरे मेहमानों के साथ ही नेता भी बैलगाड़ी में बैठकर ही दुल्हन के गांव पहुंचे. दोस्तों ने तो इस बारात का लुत्फ उठाया, समाज के लोगों ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी बताया. 


यह भी पढ़ेंः- जिला खेल अधिकारी की करतूतः शिक्षिका को भेजीं अश्लील फोटोज, शिकायत के बाद ऐसे हुई गिरफ्तारी


यह भी पढ़ेंः- जलते-जलते बचे SI! कांग्रेस फूंक रही थी गृह मंत्री का पुतला, बचाने पहुंचे पुलिसकर्मी, हुई भयंकर छीनाझपटी


WATCH LIVE TV