ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ गाली-गलौज करने वाला कांग्रेसी नेता नागपुर से गिरफ्तार
बिलासपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ गाली-गलौज करने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार हो गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को नागरपुर से अरेस्ट किया है.
बिलासपुर: बिलासपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ गाली-गलौज करने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार हो गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को नागरपुर से अरेस्ट किया है. कांग्रेस नेता मोती थारवानी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी प्रशांत अग्रवाल ने की पुष्टि है.
दरअसल, मोती थारवानी रेलवे क्षेत्र का ब्लॉक अध्यक्ष है. 20 जून को ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस के साथ सरेराह बदतमीजी और गाली-गलौज की थी. पुलिस जवान को धमकी देते हुए मां-बहन की गाली भी दी थी. कहा था कि तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी. हालांकि नेता जी घटना के बाद से फरार हो गए थे.
फर्जी कंपनी से चल रहा था ठगी का कारोबार, 2000 युवाओं से हड़प लिए करोड़ों रुपये
सोशल मीडिया कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल सवाल उठने लगे थे. हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी. हालांकि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ही नहीं पार्टी की भी जमकर किरकिरी हुई थी. दरअसल, मामला श्रीकांत वर्मा मार्ग में रांग साइड कार पार्किंग का था. 20 जून को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ड्यूटी में तैनात आरक्षक राम कुमार रजक से बेवजह रेलवे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी भिड़ गए और सरेआम गाली-गलौज करने लगे.
CG के वन शहद की मिठास घुलेगी देश-विदेश में, Amazon पर मिलेगा चिरौंजी, महुआ लड्डू
आरक्षक ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने बताया था कि रांग साइड से दुपहिया वाहन सवार शख्स आया जिसे रोकने-टोकने पर वह अपनी राजनीतिक रसूख का दम दिखा कर, चांटा मार दूंगा बोल कर गाली-गलौज करने लगा. इस पूरे वाकये का वीडियो मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.
घटना के बाद एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने कहा था कि मामला बेहद गंभीर है. इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मोती थारवानी के खिलाफ तारबाहर थाने में गैरजमानती अपराध का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में लग गई थी. अंतत: उसे नागपुर से पकड़ा गया है.
WATCH LIVE TV