कांग्रेस ने लगाए `गद्दार सिंधिया वापस जाओ` के नारे, जिला अध्यक्ष समेत 500 लोग हिरासत में
मुरैना की गल्लमंडी में हुई मुख्यमंत्री की सभा के दौरान यह वाकया हुआ था. ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शुवराज सिंह चौहान मुरैना में 73 करोड़ का भूमिपूजन और करीब 194 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे.
मुरैनाः मध्य प्रदेश में भले ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राज्य में उपचुनाव की तैयारियां चरम पर दिखती नजर आ रही हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने उपचुनाव की 27 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं भाजपा ने उपचुनाव ठीक पहले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर भूमिपूजन और लोकार्पण का काम शुरू कर दिया है. इसी बीच ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर भाजपा से राज्यसभा सांसद को बार-बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाकर व विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने जिला अध्यक्ष समेत 500 लोगों को हिरासत में लिया है.
'गद्दार सिंधिया वापस जाओ के लगे नारे'
दरअसल, विरोध प्रदर्शन की घटना मुरैना की गल्लामंडी में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा के दौरान घटी. सीएम शुवराज सिंह चौहान मुरैना में 73 करोड़ का भूमिपूजन और करीब 194 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके साथ थे. उसी दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मवई सहित करीब 500 कांग्रेसियों आए और सिंधिया विरोधी नारे लगाए. सिंधिया को काले झंडे भी दिखाए गए यहां तक की 'गद्दार सिंधिया वापस जाओ' के नारे भी लगाए, जिससे रैली में हुड़दंग मच गई.
सिंधिया के गढ़ में ही हुआ विरोध
ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ही उनका विरोध हो रहा है. इससे पहले भी अंबाह और भिंड विधानसभा सीटों पर सिंधिया का विरोध हो चुका है. पोहारी विधानसभा सीट पर तो सिंधिया के भाषण के दौरान युवाओं ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया था जिससे सिंधिया को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा.
उपचुनाव: पीसी शर्मा बोले-दिल्ली में बनी लिस्ट, BJP का तंज- AICC और PCC में अनबन का नतीजा
पुलिस ने विरोधियों को हिरासत में ले लिया है
विरोध प्रदर्शन इतना जोरदार हुआ कि रैली में हुड़दंग मच गई जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए करीब 500 लोगों को हिरासत में लिया. इसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश मवई भी शामिल हैं. इससे पहले अंबाह, भिंड और पोहारी में भी विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
WATCH LIVE TV