शुभ-मंगल- ज्यादा सावधानः हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आए दिलवाले, हर बाराती के लिए रुकने का अलग इंतजाम
बारात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए सभी बारातियों को सैकड़ों एकड़ जमीन में बने शामियाने में रुकवाया गया.
पीताम्बर जोशी/होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में शुक्रवार को एक बारात आकर्षण का केंद्र बन गई. यहां दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा राजस्थान से हैलिकॉप्टर से पहुंचा. बारात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए सभी बारातियों को सैकड़ों एकड़ जमीन में बने शामियाने में रुकवाया गया. आलम यह था कि इस बारात को देखने के लिए अगल-बगल गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए.
पत्नी की रेड में महिला कांस्टेबल के साथ फ्लैट में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर
जोधपुर से आई थी बारात
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सामाजसेवी शंभू सिंह भाटी के भतीजी की शुक्रवार को सिवनी मालवा के मुड़िया में बारात आई थी. बारात राजस्थान के जोधपुर से आई थी. बारात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए मेहमानों के लिए सैकड़ों एकड़ का शामियाना बनाया गया था. जिसमें एक-एक बाराती को अलग-अलग रुकवाया गया.
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगी बूंदाबांदी, कई स्थानों पर गिर सकते हैं ओले, ठंड भी बढ़ेगी
शादी में पहुंचे थे इतने बाराती
दुल्हन के चाचा व बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सामाजसेवी शंभू सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हो सके और शासन के नियमों का पालन हो, इसलिए बारात में सिर्फ 40 से 45 लोगों को बुलाया गया था. साथ ही सभी बारातियों के अलग-अलग रुकने की व्यवस्था की गई थी. यह फैसला परिवार के सदस्यों द्वारा लिया गया था.
ये भी पढ़ें-
इंडिया पोस्ट GDS के 2582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अप्लाई करें @appost.in
VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
Watch Live TV-