CBSE बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी हैं. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. चार मई से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ये जानकारी दी है.
केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा करते हुए बताया कि चार मई से शुरू होगी सीबीएसई की परीक्षा और 10 जून तक चलेंगी. इसके बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा होगी.
जल्द जारी होगी समय सारिणी
शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही दसवीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षा से जुड़ी समय सारिणी जारी की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
एक दिन पहले दिया था ये मैसेज
परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और अभिभावकों के नाम एक संदेश जारी किया था. उन्होंने ट्ववीट कर कहा था कि परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह छात्रों के हित में ही लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Work From Home करने वालों पर है कंपनी की नजर, हिस्ट्री तक हो रही चेक
ये भी पढ़ें: ध्यान दीजिए! फिर बढ़ गई है वाहन दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की तारीख
WATCH LIVE TV