रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ की तरफ से 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान इस महीने किया जा सकता है. इस क्रम में एक कदम बढ़ाते हुए बोर्ड ने राज्य सरकार को परीक्षाओं को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव में संभावित तारीखों का उल्लेख भी किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शासन की सहमति मिलने के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना में जाने का सुनहरा मौका, MP के  झाबुआ और रतलाम सहित इन जिलों में आयोजित होगी भर्ती रैली, देखें शेड्यूल


परीक्षा की अनुमति के लिए शासन की सहमति जरूरी
प्रदेश में 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं शासन से अनुमति के बाद ही आयोजित की जाएंगी. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से अभी तक छात्रों की नियमित कक्षाएं नहीं चल पाई हैं. जिसकी वजह से प्रैक्टिकल कक्षाएं भी नहीं चल सकी हैं. साथ ही छात्रों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है. 


अप्रैल-मई में शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड की तरफ से राज्य शासन को जो डेट भेजी गई है. उनमें अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई का उल्लेख किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई तक आयोजित की जा सकती हैं.


MP नेशनल हेल्थ मिशन में लैब टेक्नीशियन के 620 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी परीक्षाएं
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पहले ऐसा विचार किया जा रहा था कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. लेकिन बोर्ड द्वारा इसे सिरे से खारिज कर दिया गया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं अब पहले की तरफ ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. 


अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब


सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह


WATCH LIVE TV-