सीएम भूपेश बघेल ने कोटा में फंसे छात्रों की वापसी के लिए भेजी बसें, जल्द होगी वापसी
जल्द ही सभी छात्र वापस आ जाएंगे. राज्य में वापसी के बाद सभी छात्रों का मेडिकल जांच करने के बाद संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा.
रायपुर: राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने कई बसों को रवाना कर दिया है. जल्द ही कोटा में फंसे सभी छात्रों को छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य के जितने भी छात्र कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंस गये हैं उन सभी को लाने के लिए सरकार ने आज कई बसों को भेज दिया है. जल्द ही सभी छात्र वापस आ जाएंगे. राज्य में वापसी के बाद सभी छात्रों का मेडिकल जांच करने के बाद संबंधित जिले में भेज दिया जाएगा.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य के भी हजारों छात्र कोटा में फंस गये थे. इन सभी छात्रों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने कई बसों को कोटा भेजा था. दोनों राज्यों के इस कदम के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर भी दबाव में आ गई थी. जिसके राज्य सरकार ने आज कई बसों को छात्रों को वापस लाने के लिए कोटा भेजा है.
LOCKDOWN ने मजदूरों को शहर छोड़ गांव जाने पर किया मजबूर, कोई पैदल तो कई साइकिल से कर रहा सफर
गौरतलब है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर बात किया था. जिसके बाद गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही छात्रों और मजदूरों को संबंधित राज्यों में भेजने का निर्णय लिया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह से आदेश मिलने के बाद आज सीएम भूपेश बघेल ने कोटा में फंसे छात्रों की लिस्ट तैयार करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया था.