नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के कश्मीर मामले के बयान का करारा जवाब दिया है. बुधवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इमरान खान अपना देश संभालें और देश के भीतर हम प्रधानमंत्री के साथ चाहे कितने मतभेद रखते हों लेकिन देश के बाहर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के साथ हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले? वो अपना देश संभाले. हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब मांगेंगे. देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है. 


छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की छटनी, कर्मचारियों के सामने अब रोजी रोटी का संकट


 



बता दें कि पाक पीएम इमरान खान के कांग्रेस को लेकर यूएन (UN) में दिए भाषण के बाद सीएम बघेल ने बयान दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस पार्टी का हवाला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए थे.