छत्तीसगढ़ चुनाव: 4 बजे तक 58.55 प्रतिशत मतदान, CM रमन सिंह ने कवर्धा में डाला वोट
3 बजे तक राज्य में 45.2 प्रतिशत तक वोटिंग हुई. सीएम रमन सिंह ने कवर्धा विधानसभा सीट से मतदान किया.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर मतदान जारी है. 4 बजे तक राज्य में 58.55 प्रतिशत तक वोटिंग हुई. सीएम रमन सिंह ने कवर्धा विधानसभा सीट से मतदान किया. रायपुर में निर्वाचन आयोग ने पार्टी विशेष के पक्ष में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के आरोप में 2 पीठासीन अधिकारी और 2 थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है. EVM मशीनों में आ रही खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया काफी बाधित हो रही है. वहीं पंडरिया विधानसभा के खैरवार में भाजपा के सिंबल पर वोट जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की और भाजपा पर EVM टेंपरिंग का आरोप लगाया है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ PCC चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि 'EVM मशीन वहीं खराब हो रही हैं जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है.' वहीं कुछ जगहों पर अब भी मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
बता दें गरियाबंद के परेवा पाली मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करते हुए अभी तक एक भी वोट नहीं डाला. दरअसल, इस गांव में मूलभूत सुविधाएं न होने से यहां के ग्रामीण काफी नाराज चल रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने जब ग्रामीणों से बात करनी चाही तो उन्होंने उससे भी इंकार कर दिया. वहीं पेंड्रा के एक पोलिंग बूथ में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी अपने बेटे अमित जोगी के साथ मतदान करने पहुंचे.
बता दें मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से EVM मशीन में तकनीकी खराबी की कई खबरें आ चुकी हैंं, जिनमें कवर्धा की 236 नंबर पोलिंग बूथ की भी मशीन में खराबी की बात सामने आई है. सीएम रमन सिंह को भी इसी क्षेत्र से मतदान डालना है, लेकिन EVM मशीन में खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया रुकी हुई है. बता दें सभी 72 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो चुके हैं, और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ में हो रहे अंतिम चरण के मतदान के चलते पीएम मोदी ने भी जनता से अपने मताधिकार के प्रयोग का निवेदन किया है.
मतदान के शुरू होते ही रायपुर में अलग-अलग जगहों में ईवीएम में खराबी आने से वोटिंग रुक गई है. जिसके कारण मतदाताओं ने भी हंगामा कर दिया है. वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के दो बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जोकि दोपहर 3 बजे तक चलेगी.
राज्य में इस दफा चुनाव त्रिकोणीय है, जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं, अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है.
दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1,079 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से कांग्रेस और भाजपा ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर ताल ठोक रही है. अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनावः 'किसानों की कर्जमाफी से घबरा गई है भाजपा'- कांग्रेस
यहां 77 लाख से ज्यादा पुरुषों और 76 लाख से ज्यादा महिलाओं सहित डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. इन 72 सीटों पर करीब 1000 मतदाता तीसरे लिंग के हैं.
दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए 19,000 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है और इसमें हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी. साथ ही एक लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.
नक्सल प्रभावित गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिलों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने खाई गंगा मैया की कसम, सरकार आई तो 10 दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज
पहले चरण में राज्य के आठ नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था. नक्सलियों ने लोगों को चुनाव से दूर रहने की धमकी दी थी, इसके बावजूद 76.28 फीसदी मतदान हुआ था.
90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास फिलहाल 49 सीटें, कांग्रेस के पास 38 और बसपा के पास एक सीट है.
बता दें इन सीटों के लिए 19335 मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. पिछले चुनावों में हुए नक्सली हमले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग भी शुरू हो चुकी है. बता दें पहले चरण के मतदान के लिए 19337 केंद्र बनाए गए थे. कई बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रों में पहुंच चुके हैं.
ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी
8:40 am (IST) महासमुंद में भी ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है. जिसके चलते मतदाताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महासमुंद में बूथ क्रमांक 92 लोहारगांव के खराब होने की बात सामने आई है. जिसके चलते वोटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. वहीं जांजगीर चांपा में भी मेंहदी गांव के बूथ क्रमांक 123 के ईवीएम में भी तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते वोटरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को दी धमकी- कुछ लोगों का BJP से लगाव, होंगे हमारे गुस्से का शिकार
8:43 am (IST) बिलासपुर संभाग कमिश्नर टीसी महावर व कलेक्टर पी. दयानंद सपत्निक मतदान करने के लिए महिला संगवारी केंद्र पहुंचे और वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बिलासपुर रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने भी मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
8:48 am (IST) रायपुर के बी पी पुजारी स्कूल के 162 और 165 नम्बर बूथ पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग शुरू नहीं की जा सकी है.
8:51 am (IST) बलोदाबाजार के बूथ क्रमांक 116 नवीन शासकीय शाला स्कूल में भी EVM मशीन में खराबी आ गई है, जिससे मतदाता काफी परेशान हो रहे परेशान हैं.
9:04 am (IST) रायपुर उत्तर में राजेश मूणत ने अपने परिवार के साथ डाला वोट. कोरिया के बैकुंठपुर से बीजेपी के मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने ZEE न्यूज से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही.
9:05 am (IST) वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ की जनता से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की. छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे पूरे उत्साह के साथ भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं.
9:13 am (IST) धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी वोटिंग मशीन में खराबी आ गई है. इसके साथ ही मैनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 240 में भी खराबी आ जाने के कारण एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं.
छत्तीसगढ़: सत्ता की चाबी बीजेपी-कांग्रेस के पास नहीं, अजीत जोगी के पास रहेगी?
9:15 am (IST) मुंगेली की लोरमी विधानसभा में भी बूथ क्रमांक 203 नवागांव वेंकट में दो EVM मशीनों में खराबी आ गई है. जिससे मतदाताओं की लंबी कतार लगी है और चुनावी कार्य में देरी हो रही है.
9:17 am (IST) बलरामपुर के दहेजवार मतदान क्रमांक 206 में भी अभी तक मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. जिससे मतदाता काफी परेशान हो रहे हैं.
9:18 am (IST) बेमेतरा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चोबे ने अपनी पत्नी के साथ अपने गृह ग्राम मोहाभाठा के मतदान क्रमांक 153 में मतदान किया.
9:22 am (IST) वहीं कवर्धा की 236 नंबर पोलिंग बूथ पर मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण यहां भी वोटिंग रुकी हुई है. बता दें कवर्धा सीएम रमन सिंह का गृहक्षेत्र है जिसके कारण मुख्यमंत्री रमन सिंह भी इसी मतदान केंद्र में वोट डालेंगे, लेकिन मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण मतदाताओं को काफी समस्याएं हो रही हैं.
9:31 am (IST) वोटिंग को लेकर थर्ड जेंडर में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रायपुर उत्तर में कई थर्ड जेंडर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
9:39 am (IST) कोरबा सांसद बंशीलाल महतो ने अपनी पत्नी के साथ कोरबा विधानसभा के सीतामढ़ी स्थित आदिम जाति कल्याण बालक स्कूल में मतदान किया.
9:39 am (IST) पाटन विधानसभा के कुरूद डीही मतदान केंद्र में 9 बजे तक 18 प्रतिशत तो बिलासपुर विधानसभा में 10 प्रतिशत तक मतदान हुआ.
10:05 am (IST) बलरामपुर जिले के सामरी और रामनुजगंज विधानसभा में 10 बजे तक 17 परसेंट मतदान हुआ. लोग बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
10:08 am (IST) छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान में मतदाता भारी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं की संख्या को देखते हुए कवर्धा में संगवारी मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षा गॉर्ड महिला तैनात की गई है. साथ ही महिला मतदाता संगवारी में मतदान करेंगे. इस केंद्र को चुनाव आयोग ने येलो थीम दिया है केंद्र को येलो रंग से सजाया गया है.
10:15 am (IST) छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान के दौरान मशीन खराबी का सिलसिला लगातार जारी है. सिहावा विधानसभा क्षेत्र के क्रमांक 56 के मतदान केन्द्र क्रमांक 07 काटा कुर्रीडीह में सुबह वोटिंग के समय मशीन मे आई खराबी के चलते अतिरिक्त मशीन से काम चलाना पड़ा. जिसके बाद सुबह 9 बजकर 35 मिनट में यहां मशीन बदले गए. इस दौरान मतदाताओं को डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बता दें यहां करीब 900 मतदाता हैं. इसके साथ ही प्रेमनगर विधान सभा के बूथ नंबर 90 और 91 की EVM मशीन में भी खराबी आ गई है. यहां करीब 30 मिनट के वोटिंग के बाद EVM मशीन खराब हो गई.
MP : चुनाव प्रचार करना BJP नेता को पड़ा भारी, जनसंपर्क के दौरान पहना दिया 'जूतों का हार'
10:22 am (IST) बेमेतरा जिले के विधानसभा में 10 बजे तक 15 परसेंट हुआ मतदान. वहीं बिन्द्रा नवागढ़ विधान सभा में अब तक 19% और राजिम विधानसभा में 17% मतदान हुआ है.
10:30 am (IST) रायपुर के कलेक्टर रहे ओपी चौधरी ने बायंग में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें ओपी चौधरी इसी साल कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं और भाजपा ने उन्हें खरसिया विधानसभा सीट से टिकट दी है. यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता नंद कुमार के बेटे उमेश पटेल विधायक हैं.
10:32 am (IST) छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी अपने बेटे अमित जोगी के साथ पेंड्रा में वोट डालने पहुंचे.
10:43 am (IST) छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में चल रहे मतदान के अन्तर्गत 72 विधानसभा में सुबह दस बजे तक 12.54% मतदान हुए. वहीं कई जगहों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण चुनाव प्रक्रिया बाधित है.
10:52 am (IST) छत्तीसगढ़ में हो रहे मतदान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता से वोट डालने की अपील की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'विकास के लिए अच्छी सरकार जरूरी है, जिसका निर्वाचन आप सभी मतदाता ही करते हैं. मेरी सभी जागरूक मतदाताओं से अपील है कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अवश्य करें. यह आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि आपकी जिम्मेदारी भी है.'
11:03 am (IST) सुबह 10 बजे तक महासमुंद जिला के चारों विधानसभा में 13 प्रतिशत मतदान. जांजगीर चाम्पा में 10 बजे तक 12% मतदान. तो वहीं रायगढ़ के पांचों विधानसभा में कुल 13.9 प्रतिशत मतदान. वहीं खरसिया में 17 % और रायगढ़ में 15 % मतदान हुए.
11:07 am (IST) गरियाबंद के परेवा पाली मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार करते हुए अभी तक एक भी वोट नहीं डाला. दरअसल, इस गांव में मूलभूत सुविधाएं न होने से यहां के ग्रामीण काफी नाराज चल रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने जब ग्रामीणों से बात करनी चाही तो उन्होंने उससे भी इंकार कर दिया.
11:22 am (IST) चंद्रपुर विधानसभा के बगरैल के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार. यहां के ग्रामीणों ने अब तक एक भी वोट नहीं डाला है. जिसके चलते अधिकारी इन्हें समझाइश देने में जुटे हैं. बता दें गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण पहले ही अल्टीमेटम दे चुके थे.
11:28 am (IST) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ परसदा केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
उमा भारती का विपक्ष पर हमला, बोलीं- पाकिस्तान के साथ मिलकर कांग्रेस ने रची PM मोदी को हराने की साजिश
11:33 am (IST) रायपुर ग्रामीण के 194 और 186 नंबर मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन पिछले 1 घंटे से खराब है. जिसके कारण मतदान प्रक्रिया बाधित चल रही है. ईवीएम खराब होने से मतदाता भी काफी परेशान हो रहे हैं, लेकिन फिर भी लाइन में लगे हुए हैं.
11:49 am (IST) पंडरिया विधानसभा के खैरवार बूथ क्रमांक 196 एवम नवागांव गजरी क्रमांक 194 में मत डालने पर भाजपा में वोट जाने की शिकायत पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और बैलेट पेपर से मतदान की अनुमति मांगी. जिसके चलते मतदान प्रक्रिया भी काफी प्रभावित हुई. वहीं लोगों के हंगामा करने पर मतदान केंद्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.
11:52 am (IST) वहीं पंडरिया विधानसभा के खैरवार में भाजपा के सिंबल पर वोट जाने की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि 'मतदान की शुरुआत में ईवीएम में कुछ खराबी थी, जिसे बाद में ठीक किया गया. भाजपा के सिंबल पर वोट जाने की खबर पूरी तरह से झूठी है.'
12:08 pm (IST) बेलतरा विधानसभा में 11 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान, कोटा विधानसभा 11 प्रतिशत, बिल्हा में 9 प्रतिशत, मरवाही में 12 प्रतिशत, तखतपुर 11.7 प्रतिशत, मस्तूरी में 12.5 प्रतिशत और दुर्ग में 16 प्रतिशत मतदान.
12:09 pm (IST) राजा रणविजय सिंह जूदेव ने अपने परिवार के साथ जशपुर जिले के भागलपुर मतदान केंद्र बीटीआई में किया मतदान.
12:24 pm (IST) छत्तीसगढ़ के मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां 102 साल की महिला फूलोबाई ने भी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया. बता दें फूलोबाईको 3 बार हार्ट अटैक आ चुका है, लेकिन फिर भी वह वोट डालने आईं.
12:26 pm (IST) छत्तीसगढ़ में चल रहे अंतिम चरण के मतदान में 12 बजे तक बलरामपुर जिले के सामरी में 21%, रामानुजगंज 19% और प्रतापपुर के बूथ क्रमांक 134 पर 18% मतदान हो चुका है.
12:26 pm (IST) अम्बिकापुर में टीएस सिंह देव ने मतदान करने के बाद चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है, सिंह देव का कहना है की चुनाव आयोग ने सरगुजा छेत्र में निष्पक्ष काम नही किया है, साथ ही टीएस सिंह देव ने ईवीएम खराब होने पर सवाल उठाया है कि EVM उन्ही जगहों पर खराब क्यों हुई है जहां कांग्रेस बहुतायत वोट हैं.
12:52 pm (IST) रायपुर में निर्वाचन आयोग ने पार्टी विशेष के पक्ष में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के आरोप में 2 पीठासीन अधिकारी और 2 थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है.
01:02 pm (IST) बैकुण्ठपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े ने किया मतदान और जनता से की अपील ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मतदान करके कमल छाप के सामने वाला बटन दबाकर सरकार बनाने की अपील की.
01:04 pm (IST) वहीं सरगुजा में मतदान करने आए एक मतदाता प्रेम प्रकाश दीक्षित 65 वर्ष की मौत हो गई. वोट देने के बाद 128 मतदान केंद्र के बाहर मतदाता को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
01:20 pm (IST) 12 बजे तक बेलतरा विधानसभा में 22.23 प्रतिशत, मस्तूरी विधानसभा में 29.35 प्रतिशत, कोटा विधानसभा में 29 प्रतिशत, तखतपुर विधानसभा में 28 प्रतिशत और बिल्हा विधानसभा में 27.5 प्रतिशत मतदान हुए.
01:40 pm (IST) छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कवर्धा पहुंचकर मतदान किया.
02:00 pm (IST) मरवाही के बूथ क्रमांक 47 धनौली में मतदान दल के कर्मचारी द्वारा एक पार्टी विशेष को वोट दिलाने के आरोप में शिकायत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को गिरफ्तार कर थाने ले भेज दिया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मतदान दल के कर्मचारी बुजुर्ग एवं अशिक्षित मतदाताओं से वोट के लिए एक नंबर का बटन दबाने के लिए बोल रहे थे, जिसकी शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग ऑफीसर ने पुलिस की सहायता से कर्मचारी कमल तिवारी को गिरफ्तार कर थाने भिजवा दिया. हालांकि आरोपी कर्मचारी का कहना है कि मैं दल विशेष के लिए कोई एप्रोच नहीं कर रहा था बल्कि वोट देने के लिए समझाईश दे रहा था.
02:23 pm (IST) 2 बजे तक प्रतापपुर विधानसभा के 134 पोलिंग बूथ में 48%, रामानुजगंज में 36%, और सामरी में 49% मतदान हुआ है. वहीं बिन्द्रा नवागढ़ विधानसभा में 2 बजे तक 51% और राजिम विधानसभा में 48% मतदान हुआ.
02:26 pm (IST) खरसिया विधनसभा में बिना सील लगी मशीन में मतदान करवाये जाने का मामला सामने आया है. जिस पर आप प्रत्यासी अमर अग्रवाल ने कड़ा विरोध दर्ज किया. छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में यह पहला मामला है जब EVM मशीन में सील नहीं लगी थी.
02:28 pm (IST) महासमुंद में 2 बजे तक जिले की चारों विधानसभा में 50% तक मतदान हुआ. वहीं मुंगेली विधानसभा में अब तक 45% औऱ लोरमी विधानसभा का 46% मतदान सम्पन्न हुआ.
02:36 pm (IST) लुंड्रा विधानसभा में 62 प्रतिशत, अंबिकापुर में 55 प्रतिशत और सीतापुर में 59 प्रतिशत तक मतदान संपन्न.
03:16 pm (IST) अंतिम चरण के मतदान में सभी 72 सीटों पर 3 बजे तक 45.2 प्रतिशत तक वोटिंग हुई.
04:00 pm (IST) बिलासपुर विधानसभा में 3 बजे तक 46.29 प्रतिशत मतदान, बेलतरा विधानसभा में 46 प्रतिशत, मस्तूरी विधानसभा में 45 प्रतिशत, कोटा विधानसभा में 42.5 प्रतिशत और बसना विधानसभा में अब तक 84.08 प्रतिशत वोटिंग.