बेरोजगार युवाओं से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का डिजिटल माफ़ीनामा `मैं दुखी और शर्मिंदा हूं`
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं आप सब को यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राज्य सरकार रोजगार के लिए सभी प्रयास कर रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने राज्य में बेरोजगारी को लेकर दु:ख व्यक्त किया है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों सहित अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दु:खी और शर्मिंदा हूं. लेकिन जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपसे किया गया है. उसे पूरा करने के लिए मैं अटल हूं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं आप सब को यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राज्य सरकार रोजगार के लिए सभी प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य में कई भर्तियां रुकी हुई हैं. इसको लेकर युवा काफी परेशान हैं.
MP: मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इस अंदाज में कसा तंज
गौरतलब है कि बीते सोमवार को सीएम हाउस के सामने धमतरी के एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर खुदकुशी की कोशिश की थी. इस घटना के बाद से विपक्ष बघेल सरकार पर हमलावर है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
Watch Live TV-