आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार बने हुए 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन कई बैठकों के बाद भी अभी तक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति न बन पाने के कारण कांग्रेस ने हमला बोला है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सरकार लूट का क्षेत्र नहीं बांट पा रही है. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. हालांकि कांग्रेस के इस बयान को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
मप्र में फिर टला मंत्रीमंडल विस्तार,
—लूट का क्षेत्र बाँट नहीं पा रही सरकार।— MP Congress (@INCMP) June 30, 2020
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार बने हुए 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन कई बैठकों के बाद भी अभी तक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इसी सिलसिले में सीएम शिवराज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली भी गए थे. लेकिन सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
Watch Live TV-