MP: मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इस अंदाज में कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh703693

MP: मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर इस अंदाज में कसा तंज

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार बने हुए 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन कई बैठकों के बाद भी अभी तक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.

फाइल फोटो.

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति न बन पाने के कारण कांग्रेस ने हमला बोला है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि सरकार लूट का क्षेत्र नहीं बांट पा रही है. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. हालांकि कांग्रेस के इस बयान को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार बने हुए 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन कई बैठकों के बाद भी अभी तक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. इसी सिलसिले में सीएम शिवराज अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली भी गए थे. लेकिन सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

Watch Live TV-

Trending news