CG: अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, जानिए किसने क्या कहा?
अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में उनके योगदानों को बताया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद राजकुमार कॉलेज में लगी पहली विधानसभा में उन्होंने कहा कि था, हां मैं सपनों का सौदागर हूं.
रायपुर: कोरोना वायरस संकट के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई. सत्र की शुरुआत पूर्व सीएम आजीत जोगी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में उनके योगदानों को बताया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद राजकुमार कॉलेज में लगी पहली विधानसभा में उन्होंने कहा कि था, हां मैं सपनों का सौदागर हूं.
खस्ताहाल व्यवस्था, बेबस लोग; गर्भवती को झोली में भर 3 किलोमीटर कीचड़ में चल ले गए अस्पताल
सीएम बघेल ने कहा कि जोगी सपने देखते थे और उसे पूरा भी करते थे. जोगी मंत्रिमंडल के बहुत से साथी आज भी विधानसभा में हैं. वे उनके बारे में शायद जानते होंगे कि वे किस तरह के व्यक्ति थे.
सीएम बघेल ने कहा कि नींव अच्छी होने से महल अच्छा होता है. जोगी के साथ मेरी अनेक स्मृतियां रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जोगी के विधानसभा के हर सदस्य से अच्छे और बुरे दोनों संबंध रहे हैं.
MP में अधिकारियों को नहीं देना होगा तोहफों का हिसाब, कर्मचारियों के लिए भी बदले नियम
जोगी के साथ का एक वाकया शेयर करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि जब मैं 2008 चुनाव हार गया था, तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या रहे हो? इसके बाद उन्होंने कहा कि आप सक्रिय हो इसलिए में शांत बैठा हूं. साथ ही उन्होंने मुझसे कहा था कि विपक्ष में रहो या पक्ष में रहो, सक्रिय रहो. शायद यही कारण था कि वे जबतक जिंदा थे, तबतक राजनीति किए.
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि जोगी और हम डाल-डाल और पात-पात की राजनीति करते थे. उन्होंने कहा कि जोगी जितने दौरे व्हील चेयर पर बैठकर करते थे, उतने दौरे तो सही सलामत लोग नहीं कर पाते थे.
3 वर्षीय क्रिकेटर पृथ्वी के फैन हुए 'सर जडेजा', मिलने के लिए बुलाया घर
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जोगी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के लिए जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
आपको बता दें कि पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी का बीते 29 मई को निधन हो गया था. कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Watch Live TV-