पृथ्वी चौहान के पिता नीलेश चौहान बताया कि पृथ्वी के वीडियो देखकर रविंद्र जडेजा ने मिलने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पृथ्वी को अपने गृह नगर गुजरात के जामनगर बुलाया है.
Trending Photos
पीताम्बर जोशी/होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के 3 वर्षीय क्रिकेटर पृथ्वी चौहान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पृथ्वी बल्लेबाजी करते नजर आ रहा है और लंबे-लंबे शॉट लगा रहा है. इतनी कम उम्र में उसके क्रिकेटिंग शॉट को देखकर लोग जहां तारीफ कर रहे हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी उसके फैन हो गए हैं और उससे मिलने की इच्छा जताई है.
पृथ्वी चौहान के पिता नीलेश चौहान ने बताया कि पृथ्वी के वीडियो देखकर रविंद्र जडेजा ने मिलने की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पृथ्वी को अपने गृह नगर गुजरात के जामनगर बुलाया है. हालांकि लॉकडाउन के चलते हम पृथ्वी को लेकर जडेजा से मिलने नहीं जा सकें हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद जरूर जाएंगे.
पिता नीलेश के मुताबिक पृथ्वी क्रिकेट के अलावा किसी भी खेल में रुचि नहीं रखता है. वह दिन में 5 घंटे सिर्फ क्रिकेट की प्रैक्टिस करता है. इसके अलावा जब कभी वह बाजार जाता है तो सिर्फ बैट और बॉल खरीदने की जिद करता है.
ICC Test रैंकिंग: गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा Top पर
पिता चाहते हैं देश के लिए खेले पृथ्वी
पृथ्वी को इस उम्र में ही क्रिकेट के सभी शॉट्स खेलने आते हैं. किस बाल को कहां भेजना है और किस बॉल को छोड़ना है, इसके बारे में उसे बखूबी पता है. पिता नीलेश चाहते हैं कि बड़ा होकर बेटा राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हो और देश के लिए खेले.
Watch Live TV-