रायपुरः रविशंकर विश्वविद्यालय और इसके संगठक महाविद्यालयों के छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. क्योंकि छात्र अब A4 साइज के पेपर से ही अपनी उत्तर पुस्तिका बनाकर उस पर परीक्षा दे सकेंगे. इस संबंध में रविशंकर विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की तरफ से यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब कमलनाथ ने 'शिव'राज को बताया 'धोखेबाज', फसल बीमा के नाम पर हो रहा मजाक


उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए मिलेगा 5 दिन का समय
नई गाइडलाइंस के अनुसार विद्यार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका के लिए कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका का मुख पृष्ठ (कवर पेज) को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in से डाउनलोड करना होगा. जिसपर विद्यार्थियों को अपना नाम, कक्षा का रोल नम्बर, नामांकन नंबर और उत्तर पुस्तिका की संख्या लिखना अनिवार्य होगा.


मध्य प्रदेश के इस जिले में रविवार को पिकनिक मनाने पर होगी कानूनी कार्रवाई


छात्रों को अधिकतम 32 पृष्ठ का उपयोग कर उत्तर देना होगा. साथ ही प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए अलग-अलग उत्तर-पुस्तिका का उपयोग करना होगा. छात्रों को उत्तर पुस्तिका आखरी पेपर के 5 दिनों के अंदर जमा करना होगा. छात्र उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट, डाक, कोरियर और ईमेल के माध्यम से भेज सकेंगे. परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र के पते या फिर दिए गए ईमेल पर ही भेजना होगा.


Watch Live TV-