आदेश के मुताबिक रविवार को जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट जैसे- नदी, झरना, डैम और तालाब पर घूमने वाले सैलानियों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है.
Trending Photos
रतलाम: रतलाम जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट, नदी, झरने, तालाब और डैम पर रविवार को लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से यह फैसला अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया है. नियमों का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.
कांग्रेस प्रत्याशी का नॉटी सवाल, इमरती से पूछा पति का पता नहीं, हमें क्यों समधी बताती हैं?
आदेश के मुताबिक रविवार को जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट जैसे- नदी, झरना, डैम और तालाब पर घूमने वाले सैलानियों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है. इसलिए इन घटनाओं को रोकने और जनसमुदाय स्तर पर नियंत्रण के लिए यह फैसला लिया जा रहा है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
6 महीने बाद कल से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल
आपको बता दें कि रतलाम जिले में पिछले रविवार को विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस दौरान 1 बच्चे की डैम में डूबने से मौत भी हो गई थी.
Watch Live TV-