शिवराज सरकार ने 18 सितंबर को एक क्लिक पर प्रदेश के किसानों को पिछले साल का फसल बीमा दिया था. हालांकि कई जिलों के किसानों के खाते में 4 रुपए से 7 रुपए तक गए हैं. इसको लेकर किसान राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस पर किसानों को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. पहले सरकार ने किसानों को खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया और अब फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को 1 और 2 रुपए दे रही है.
शिवराज सरकार कर रही है किसानो के साथ मज़ाक़।
पहले ख़राब फ़सलो का मुआवज़ा अभी तक नहीं मिला और अब फ़सल बीमा योजना में किसानो को बीमा राशि के मिल रहे 1 रुपये - 2 रुपये ?दावे बड़े - बड़े , समारोह बड़े- बड़े लेकिन ज़मीनी धरातल पर वास्तविकता यह ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2020
बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 सितंबर को एक क्लिक पर प्रदेश के किसानों को पिछले साल का फसल बीमा दिया था. हालांकि कई जिलों के किसानों के खाते में 4 रुपए से 7 रुपए तक गए हैं. इसको लेकर किसान राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस पर किसानों को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है.
अब शिवपुरी में मिला घटिया चावल, जानवरों को खिलाने लायक 43 हजार क्विंटल गरीबों में बांटा
वहीं, राज्य सरकार ने किसानों के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है. सरकार का कहना है कि बीमा कंपनियों द्वारा मूल्यांकन में त्रुटियों की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके अलावा सरकार पर भारतीय किसान संघ ने बीमा राशि के सर्वे और वितरण पर सवाल उठाए हैं. किसान संघ का कहना है कि बीमा वितरण कैसे हुआ है? किसान को सिर्फ 4 ,10, 20 रुपये तक की ही राशि प्राप्त हुई है. उन्होंने बीमा राशि सर्वे पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया और बीमा कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
कल से टोटल लॉकडाउन होगी राजधानी, सड़क पर निकलकर MLA ने लोगों से की ये अपील
आपको बता दें कि बीते दिनों ग्वालियर में प्रचार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान कर्ज माफी पर कमलनाथ सीएम शिवराज पर भड़क गए थे. उन्होंने शिवराज को 'नालायक' बता दिया था.
Watch Live TV-