CG विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन धान खरीदी और किसानों के मुद्दे पर गरमाएगा सदन
सत्र के दौरान सदन की सात बैठकें होंगी. इस दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट और कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. जानकारी के मुताबिक राज्य में धान खरीदी और क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितता को लेकर बीजेपी बघेल सरकार को घेरेगी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 30 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में कृषि कानून और कोरोना का मुद्दा गरमा सकता है. सत्र के पहले दिन की शुरुआत सदन के दिवंगत सदस्यों हीरासिंह मरकाम, घनाराम साहू, लाल महेंद्र सिंह टेकाम और पूरनलाल जांगड़े को श्रद्धांजलि देने के बाद की जाएगी.
SSC CGL 2020-21: नोटिफिकेशन की तारीख बढ़ी, अब 29 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन
सत्र के दौरान सदन की सात बैठकें होंगी. इस दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट और कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होंगे. जानकारी के मुताबिक राज्य में धान खरीदी और क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितता को लेकर बीजेपी बघेल सरकार को घेरेगी. इसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां भी पूरी कर ली है.
अगर नहीं खाते अंडा और मूंगफली तो पढ़ लीजिए ये खबर, फायदे जानकर हो जाएंगे गदगद
प्रश्नकाल के दौरान सीएम भूपेश बघेल और वन मंत्री विभागों से जुड़े प्रश्न, कोरोना से लगातार हो रही मौत के मामले को ध्यानाकर्षण के जरिये उठाएंगे. वहीं, बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा, लोक महत्व के विषय पर चर्चा करेंगे. जबकि प्रदेश में लगातार हो रही हाथियों के मौत का मुद्दा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उठाएंगे.
ये भी पढ़ें-
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह
VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
Watch Live TV-