20 Cows Died In Balodabazar: मवेशियों पर क्रूरता के मामले इन दिनों हर रोज सामने आ रहे हैं. कहीं गायों की तस्करी हो रही है तो कहीं पशुओं की मौत हो रही है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से सामने आया है, जहां जिले के ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़े के अंदर करीब 14 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने फसल सुरक्षा के लिए गांव के पालतू मवेशियों को रखने के लिए खुद ही बाड़ा तैयार किया था. इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बंद हैं 150 से ज्यादा स्टील प्लांट, CM साय की अहम बैठक, क्या निकलेगा समाधान ?


मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
मवेशियों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि घुमंतू पशुओं की देखभाल के लिए बनाए गए किसान समिति की लापरवाही के कारण 14 मवेशियों की मौत हुई है. जांच कार्रवाई में 10 बछड़े और 04 गाय शामिल हैं. लवन थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 जे, झ और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिवहन नियम 2014 की धारा 09 के तहत कार्रवाई की गई.


 


एक ही बाड़े में ठूंसकर रखे थे मवेशी
दरअसल, बाड़े में बड़ी संख्या में गायों को ठूंसकर रखा गया था. यहां गायों के लिए चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब इसकी जानकारी तहसीलदार को हुई तो वह मौके पर वहां पहुंचे और मामले की जांच की.


20 मवेशियों की मौत!
मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसान समिति ने फसल सुरक्षा के लिए मवेशियों को रखने के लिए गांव के एक जर्जर मकान में बाड़ा बनाया था, जिसमें मवेशियों को रखा गया था. शुक्रवार की सुबह जब बाड़े का दरवाजा खोला गया तो बहुत तेज बदबू आई और अंदर देखने पर अंदर करीब 20 मवेशी मृत पड़े मिले. मृत मवेशियों की संख्या बढ़ भी सकती है. आरोप है कि बाड़ा बनाने वाले ग्रामीणों ने उसमें मवेशियों को ठूंस दिया था, जहां दम घुटने से मवेशियों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: घर बैठे सुनें पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा! यहां जानिए टाइमिंग


कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
सूचना मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार, पशु चिकित्सा विभाग, सीईओ जनपद एवं संबंधित थाने के पुलिस बल को मौके पर भेजकर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला एवं पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है. फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.