छत्तीसगढ़ में 46 अफसरों का ट्रांसफर, लंबे समय से एक ही जगह पर जमे थे वित्त सेवा अधिकारी, देखें लिस्ट
Transfer in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्त विभाग ने बड़े बदलाव किए हैं. राज्य के 46 वित्त सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सभी एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ थे. देखें लिस्ट.
46 State Finance Service Officers Transfer: छ्त्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के बाद वित्त विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. कई सालों से एक ही जगह पर जमे हुए वित्त विभाग के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के आदेश के आदेश के बाद 46 वित्त सेवा अधिकारियों की नई पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
46 वित्त सेवा अधिकारियों का तबादला
छत्तीसगढ़ में एक साथ 46 वित्त सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी अधिकारी लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ थे.
देखें लिस्ट-
भागीरथी को अपर संचालक, संचालनालय कोष लेखा एंव पेंशन, इंद्रावती भवन, नया रापुर, अटल नगर
शशि कांत भार्गव काले को अपर संचालक (वित्त)
धर्मेंद्र कुमार को अपर संचालक, कार्यालय मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग
प्रशांत लाल को संयुक्त संचालक (वित्त), राज्य कर मुख्यालय, GST भवन
श्रद्धा त्रिवेदी को उप सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय
इमरान खान को संयुक्त संचालक (वित्त), राज्य विपणन संघ लिमिटेड
रामकिशोर मिश्रा, संयुक्त संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक
पूजा शुक्ला, संयुक्त संचालक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा
नीरज मिश्रा, संयुक्त संचालक, लोक आयोग छत्तीसगढ़
अनिल कुमार तिर्की को उप संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक
अनिल कुमार बारी को सहायक संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक
उमाकांत वर्मा को वरिष्ठ लेखाधिकारी, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक
अगाधा तिर्की को उपसंचालक, कार्यालय मुख्य अभियंता
विजय कुमार हलवाई को उप संचालक वित्त, नागरिक आपूर्ति नियम
ममता अवस्थी, वित्त अधिकारी,कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग
ललिता पटेल को उप संचालक, संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन
सचिन वर्मा को उप संचालक (वित्त), राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषन ब्यूरो
लक्ष्मीनारायण पटेल को वरिष्ठ लेखाधिकारी, लोक निर्माण विभाग
विजय कुमार पांडे को उप संचालक, राज्य नीती आयोग
नीता बित्थरे को वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा
अजय कुमार को उप संचालक (वित्त), आबकारी आयुक्त ऑफिस
मंजू नेताम को उप संचालक (वित्त), प्रशासन अकादमी
अदिति वासनिक को वरिष्ठ लेखाधिकारी (वित्त), संचालनालय विमानन
योगेश्वरी डेन्जारे को लेखाधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर
दीप्ति अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त), छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम
एचपी पोर्ते को वित्त अधिकारी, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, अंबिकापुर
सुबीर भट्टाचार्य को लेखाधिकारी, जिला पंचायत कोरबा
निशांत पांडेय को कोषालय अधिकारी, गौरेला-पेंड्रा मरवाही
राधेलालय तारम को लेखाधिकारी,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस
बालेंदु शेखर मिश्रा को लेखाधिकारी जिला पंचायत, सूरजपुर
मूलधर प्रसाद जायसवाल को सहायक संचालक
जय कुमार सिंह को लेखाधिकारी, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बिलासपुर
नत्थू प्रसादर सिरदार को लेखाधिकारी, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान
भूपेंद्र सिंब, लेखाधिकारी, शासकीय आयुर्वेद अस्पताल, बिलासपुर
अनिल कुमार सिन्हा को लेखाधिकारी, कार्यपालन अभियंता, CM सड़क योजना
सुनील कुमार अग्रवाल को सहायक संचालक, संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि
व्यास चंद्र अग्रवाल को लेखाधिकारी, सिम्स कॉलेज से संबंधित अस्पताल, बिलासपुर
मृणमयी शुक्ला को सहायक संचालक, PM ग्राम सड़क परियोजना, बिलासपुर
कविता चिचोलकर को लेखाधिकारी जिला पंचायत कांकेर
लारेंस कुमार को लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता
ईरिमा तिग्गा को लेखाधिकारी, जिला पंचायत जशपुर
अभय कुमार सिन्हा, लेखाधिकारी, कार्यालाय संभागीय आयुक्त
अरविंद कुमार देवांगन को लेखाधिकारकी, PM ग्राम सड़क योजना, कोरबा
प्रेमशंकर तिवारी को कोषालय अधिकारी, सूरजपुर
साधना तिवारी को वरिष्ठ लेखाधिकारी, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर
कैलाश कुमार, उप संचालक (वित्त ऑडिट), प्रधान मुख्य वन संरक्षक
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!