हड़ताल के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इधर से उधर किए 34 डॉक्टर-स्पेशलिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2387873

हड़ताल के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इधर से उधर किए 34 डॉक्टर-स्पेशलिस्ट

Doctors Transfer in Chhattisgarh: देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल के बीच छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में 34 डॉक्टर-विशेषज्ञों का ट्रांसफर हो गया है. देखें लिस्ट

chhattisgarh doctors transfer

34 Doctors-Specialists Transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में बड़ा हेरफेर किया है. छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. बड़ी संख्या में डॉक्टर हड़ताल पर हैं और OPD बंद है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 सरकारी डॉक्टर- स्पेशलिस्ट का तबादला किया है. इस संबंध में लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया. 

छत्तीसगढ़ में 34 डॉक्टरों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में 34 सरकारी डॉक्टर्स का ट्रांसफर किया गया है. इन 34 डॉक्टरों में स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने शुक्रवार शाम को डॉक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की. इसमें अलग-अलग जिलों के लिए 34 डॉक्टरों के नाम शामिल हैं. 

CMHO-सर्जन के तबादले
छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 सिविल सर्जन और CMHO के तबादले किए हैं. जिन जिलों में ये तबदला हुआ है उनमें- जशपुर, सरगुजा, धमतरी, सक्ती, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित कई जिले शामिल हैं. 

देखें डॉक्टरों के  लिस्ट-

  1. डॉ. एम. पी. महेश्वर, मेडिसीन विशेषज्ञ को प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, संभाग रायपुर
  2. डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर
  3. डॉ. प्रभाकर, प्रभात चन्द्र चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मुंगेली
  4. डॉ. मनोज बर्मन, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा
  5. डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा, विशेषज्ञ पैथोलॉजी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर
  6. डॉ. विपिन इन्द्रवार, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी सिविल सर्जन मुख्य सह अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जिला जशपुर
  7. डॉ. अविनाश खरे, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर
  8. डॉ. प्रेमसिंह मार्को, शिशु रोग विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सरगुजा
  9. डॉ. यू. एल. कौशिक, नाक, कान एवं गला विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धमतरी
  10. डॉ. एम.आर. कश्यप, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय सुकमा
  11. डॉ. आशीष शर्मा, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई
  12. डॉ. कृपाल सिंह कंवर, पैथोलॉजी विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सक्ती
  13. डॉ. कपिल कश्यप, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा
  14. डॉ. आर. एल. गंगेश, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जिला दंतेवाड़ा
  15. डॉ. प्रफुल्ल कुमार रात्रे, सर्जरी विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोण्डागांव
  16. डॉ. श्याम शंकर राज, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नारायणपुर
  17. डॉ. रामकेश्वर सिंह कुशवाहा, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जिला कोण्डागांव
  18. डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरिया
  19. डॉ. संतोष पटेल, चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा अधिकारी, सामु, स्वा. केन्द्र सक्ती, जिला सक्ती में पदस्थ कर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जिला सक्ती का प्रभार सौंपा जाता है
  20. डॉ. अवधेष पाणिग्रही, चिकित्सा अधिकारी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  21. डॉ. संजय पटेल, चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
  22. डॉ. अखलेश यादव, अस्थिरोग विशेषज्ञ को अस्थिरोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल चिरमिरी के पद पर पदस्थ कर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पातल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर का प्रभार सौंपा जाता है.
  23. डॉ. कुलवन्त सिंग आजमानी, मेडिसीन विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुंद
  24. डॉ. महेश शांडिया, पैथोलॉजी विशेषज्ञ को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कांकेर
  25. डॉ. देवेन्द्र पैकरा, शिशुरोग विशेषज्ञ को शिशुरोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय मुंगेली
  26. डॉ. स्वाति वी. सिसोदिया, स्त्रीरोग विशेषज्ञ को स्त्रीरोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय जिला जांजगीर-चांपा
  27. डॉ. सुरेश कुमार तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ को नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर
  28. डॉ. आर. एन. गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ को नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, जिला सरगुजा
  29. डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर, अधिकारी चिकित्सा को चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सालय, जिला सुकमा जिला
  30. डॉ. वैष्णव, गणेशलाल चिकित्सा अधिकारी को  चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सालय, जिला छुईखदान-गण्डई जिला खैरागढ़-
  31. डॉ. टी.आर. कंवर, चिकित्सा विशेषज्ञ को चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सालय, जिला बीजापुर जिला
  32. डॉ. आर. सी. ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय, जिला कोण्डागांव
  33. डॉ. रनसिंह सेंगर, नेत्र रोग विशेषज्ञ को नेत्र रोग विशेषज्ञ, चिकित्सालय, जिला कोरिया
  34. डॉ. परितोष कुदेशिया, शल्यक्रिया विशेषज्ञ को शल्यक्रिया विशेषज्ञ, जिला अस्पताल महासमुंद

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 46 अफसरों का ट्रांसफर, लंब समय से एक ही जगह पर जमे थे वित्त सेवा अधिकारी, देखें लिस्ट

Trending news