Adhik Maas Sawan Somwar: अधिक मास का पहला सावन सोमवार, बन रहें है 3 शुभ योग, ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
Adhik Maas Sawan Somwar 2023: 24 जुलाई को सावन अधिक मास का पहला सावन सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस दिन तीन शुभ योग बन रहे हैं, जिस दौरन भोलेनाथ की पूजा करने से विशेष फल मिलेगा.
Adhik Maas Ka Pehla Sawan Somwar: भोलेनाथ का प्रिय सावन का महीना चल रहा है. इस साल अधिक मास भी है, जिस कारण सावन के महीने में चार की जगह 8 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. अधिकमास का पहला सावन सोमवार 24 जुलाई को है. इस दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. अधिक मास का पहला सोमवार बहुत खास माना जाता है. इस दिन व्रत रखने और भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
अधिक मास के पहले सावन सोमवार को 3 शुभ योग: 24 जुलाई को सावन माह के तीसरे सोमवार और अधिक मास के पहले सावन सोमवार को रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग का अद्भुत योग बन रहा है. शिव योग को शिवजी की पूजा और रुद्राभिषेक के बहुत शुभ माना जाता है.
शिव योग: 23 जुलाई दोपहर 02:17 से शुरू होकर 24 जुलाई दोपहर 02:52 तक
रवि योग: 24 जुलाई सुबह 05:38 से रात 10:12 तक
सिद्ध योग: 24 जुलाई दोपहर 2:52 बजे से पूरी रात तक है
रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त
शिव योग में भोलेनाथ की पूजा और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. सुबह से लेकर दोपहर 1. 42 बजे तक है. इस दिन शिववास नंदी पर है. ऐसे में सुबह से लेकर दोपहर 1.42 बजे तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भोलेनाथ को प्रसन्न करने लगाएं साबूदाने की खीर का भोग, ये है रेसिपी
अधिक मास के पहले सावन सोमवार की पूजा विधि
- सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें
- इसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं
- सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें
- शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं
- भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें
- भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें
- भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं.
- इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है
- भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें
सोमवार पर अपनी राशि अनुसार जरूर करें ये काम, बरसेगी महादेव की पूरी कृपा