Chhattisgarh Election 2023: रुपेश गुप्ता/रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के मद्देनजर एक और बड़ी नियुक्ति की है. इस बार कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) के करीबी मलकीत सिंह गैदू (Malkit Singh Gaidu) को एक साथ दो जिम्मेदारियां दी गई हैं. इस संबंध में पार्टी के ओर से आदेश जारी हो गए हैं. माना जा रहा है कांग्रेस ने चुनाव से पहले ये बड़ा कदम उठाया है. संगठन में आगे भी और कई नियुक्तियां हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जताया आभार
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदू को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन एवं प्रशासनिक दोनों का प्रभार दे दिया गया है. उनकी यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने जारी की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का आभार व्यक्त किया है.


डायबिटीज मरीज आलू खाएं या नहीं? जानें जवाब



आज ही संभालेंगे पद
जानकारी के अनुसार, आज शाम 5 बजे मलकीत सिंह गैदू का पदभार ग्रहण होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के साथ ही कई अन्य बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रह सकते हैं. इससे पहले मनकीत सिंह ने कहा कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए काम करूंगा.


कौन हैं मनकीत सिंह
बस्तर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक मलकीत सिंह गैदू हैं. पहले ये कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के बेहद करीबी थे. मलकीत सिंह उन नेताओं में भी शामिल थे जिनपर झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था. हालांकि, वो तब बाल-बाल बच गए थे. मलकीत सिंह गैदू अभी बस्तर सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के भी ये बेहद करीबी माने जाते हैं.


वायरल हुआ सपना चौधरी का नाइट वीडियो, स्टेप देख मदमस्त हुए फैन