रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है, छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट कम कर दिया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आएगी. इसके अलावा भी भी बैठक में अन्य कई अहम फैसले लिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल-डीजल पर इतना कम किया गया वैट 
बघेल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के वैट में कटौती की है. पेट्रोल पर 1 प्रतिशत और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया है, इस कटौती के बाद राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए के घाटे का वहन करेगी. यानि अब प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम और कम हो जाएंगे, जिससे राज्य के लोगों को राहत मिलेगी. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद से ही लगातार छत्तीसगढ़ में भी वैट कम करने की मांग उठ रही थी. जिसे अब राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है.  


मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए थे संकेत 
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिनों पहले इस बात के संकेत दिए थे कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में आज सबसे पहले इसी मुद्दे पर चर्चा हुई, जहां सभी की सहमति से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया गया. 


स्कूल भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
वहीं अब छत्तीसगढ़ में स्कूल भी पूरी क्षमता के साथ खोले जाने का निर्णय लिया गया है, प्रदेश में सभी स्कूल अब शत प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. जहां छात्रों को नियमित क्लासों में आना जरूरी होगा. 


वहीं कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन किया. यह पोर्टल राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मॉनिटरिंग का ऑनलाइन एडवांस प्लेटफॉर्म है. इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः पंचायतों का सशक्तीकरण करने के लिए उठाया कदम, सीएम भूपेश बघेल न की महत्वपूर्ण घोषणाएं


WATCH LIVE TV