मोबाइल की सनक!, परिजनों ने छीना मोबाइल तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला
CG news-बिलासपुर में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मोबाइल छीनने के बाद खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है. बीते एक महीने के अंदर ये मोबाइल के लिए आत्महत्या का दूसरा मामला है.
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 14 साल की स्कूल छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि परिजनों ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली अपनी बेटी से मोबाइल छीन लिया था. मोबाइल छीनने से नाराज होकर छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
परिजनों का कहना है कि छात्रा अपना ज्यादा समय मोबाइल पर ही बिताती थी. इसको लेकर परिजनों ने उसे पहले भी टोका था.
मोबाइल बना वजह
जानकारी के अनुसार परिजनों ने छात्रा को मोबाइल इस्तेमाल करने से मना किया था. शनिवार को भी छात्रा के परिजनों ने उससे मोबाइल छीन लिया और उसे कमरे में जाकर पढ़ाई करने को कहा. इस बात से नाराज होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया. परिजनों ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला तो उन्होंने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सुसाइड के बारे में जानकारी दी.
परिजनों से की पूछताछ
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, सुसाइड को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है. प्राथमिक जांच में मोबाइल चलाने से रोकने की बात सामने आई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
5वीं के छात्र ने की आत्महत्या
मोबाइल चलाने से रोकने पर आत्महत्या करने का ये इकलौता मामला नहीं है. बिलासपुर में 25 दिन पहले भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां मोबाइल की लत में 5वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मोबाइल चलाने को लेकर हुए विवाद में छात्र ने आत्महत्या की थी. हादसे के वक्त उसके माता-पिता काम करने खेत गए थे.