Chhattisgarh News: कांकेर में रविवार शाम भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. असीम राय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष थे. घटना पुराना बाजार इलाके की है. डाक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों के बताया कि अज्ञात लोगों ने गोलीमार कर उनकी हत्या की है. रविवार देर शाम करीब 8 बजे को अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक,  8 बजे असीम राय रोजाना की तरह पखांजूर थाना से महज कुछ दूर पहले स्कूटी से गढ़चिरौली मार्ग तिराहे से गुजर रहे थे, जहां रविवार को छोटा बाजार लगता है। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात हमलावर बाइक से आए और फायरिंग कर दी.


विवाद के चलते की गई हत्या
बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. कुछ दिन बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि अभी घटना स्थल में पूरी टीम भेज दी गई है. पुलिस की टीम गंभीरता से जांच करेगी, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

9 जनवरी को होनी थी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग
बता दें कि पखांजूर नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. यहां 9 जनवरी को वोटिंग होनी थी. बीजेपी के पक्ष में 11 पार्षद हैं. फिलहाल नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष हैं. असीम राय के समर्थकों का कहना है कि वोटिंग से पहले किसी ने टारगेट कर वारदात को अंजाम दिया गया है. बीजेपी के 8 पार्षद जीते थे और कांग्रेस के 7 पार्षद जीते थे, जिसमें से अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के 2 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिससे कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बना लिया था.