शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़(CG News) के बिलासपुर (CG Bilaspur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरू असलम एक किसान को धमका रहा है कि मैं यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं, उठा कर ले जाऊंगा. पीड़ित परिवार ने आईजी, एसपी व थाने में भी शिकायत की है. बिलासपुर के मोपका निवासी उमेंद्र राम की मोपका में जमीन है. किसान कई वर्षों से अपनी जमीन पर खेती कर रहा है. यहां तक की किसान के पास जमीन संबंधी सारे दस्तावेज भी मौजूद हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की
बता दें कि अपनी ही जमीन पर कांग्रेस नेता द्वारा लगातार धमकी देने से परेशान हो चुका किसान अपनी 55 डिसमिल जमीन पर घेरा कराने सिमेंट पोल लगवा रहा था. इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम पहुंचा और किसान को धमकाने लगा. पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, सांसद बिलासपुर अरूण साव व बेलतरा विधायक रजनिश सिंह के नाम ज्ञापन सौंप कर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


जानें पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि किसान उमेंद्र राम के अगल-बगल की जमीन एक परिवार के नाम पर दर्ज है. बीच की जमीन किसान की है. किसान की जमीन पर कब्जा करने की नियत से यूथ कांग्रेस नेता लगातार किसान परिवार को धमका रहा है. सरकंडा थाने की CSP पूजा कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. दोनों ही पक्ष को सीमांकन के लिए कहा गया है. सीमांकन न होने तक दोनों को जमीन से दूर रहने की हिदायत दी गई है. धमकी देने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.



वीडियो को लेकर सियासत तेज


वहीं, इस मामले में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष शेरू असलम जिस तरह से एक भोले-भाले किसान उमेंद्र साहू को जमीन हड़पने के लिए धमकाते हुए दिख रहे हैं और उठाने की धमकी दे रहे हैं. यह बताता है कि किस प्रकार से राज्य में तालिबानी शासन चल रहा है. तालिबानी हरकतें चल रही हैं. अभी बिरनपुर की आग ठंडी नहीं हुई है और मोपका के किसान उमेंद्र साहू का वीडियो वायरल हुआ है. यह बताता है कि प्रदेश में कानून की स्थिति क्या है? राज्य की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ को किस दिशा में लेकर जा रही है.




साथ ही इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में माफिया राज को लाने वाले दाऊ भूपेश बघेल किस मुंह से आप किसानों के हितैषी होने का दावा करते हैं?यह कांग्रेसी जिलाध्यक्ष भोले-भाले प्रदेशवासियों को उठाकर कहां ले जायेंगे? आज जनता सब देख रही है, आपका यही अहंकार और तानाशाही रवैया कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़  बनायेगा.