India vs Australia Test Match: ब्रिस्बेन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. बारिश के बीच भारत के शीर्ष क्रम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
Trending Photos
India vs Australia Test Match: ब्रिस्बेन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. बारिश के बीच भारत के शीर्ष क्रम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन के आंकड़े को पार करना था. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदार करके टीम की लाज बचाई. भारत 13 साल से फॉलोऑन नहीं खेला है और यह सिलसिला बरकरार रहा.
टीम इंडिया ने किया था सेलिब्रेट
आकाश दीप द्वारा मैच के तीसरे दिन के अंत में पैट कमिंस की गेंद पर चौका मारते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया. फॉलोऑन का खतरा टलने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे. सभी जोरदार तरीके से जश्न मना रहे थे. यह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को ठीक नहीं लगा. उन्होंने इसकी आलोचना तक कर दी.
#TeamIndia have avoided the follow-on. AUSTRALIA WILL HAVE TO BAT AGAIN!#AUSvINDOnStar 3rd Test, Day 5 | 18th DEC, WED, 5:15 AM on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/DqW3C9DMJX
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2024
लियोन क्यों हुए हैरान?
नाथन लियोन ने भारतीय टीम द्वारा जश्न मनाने से खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ''हां, हममें से कुछ लोगों ने कहा कि हम उनकी प्रतिक्रिया से हैरान हैं. हमने अच्छा खेला और खेल को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहाँ हम हैं. निराशा होती है, लेकिन हम अभी भी 185 रन से आगे हैं. मुझे अभी भी लगता है कि अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो हम ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सकते हैं.''
"He's pretty flat, But we'll get around him, put our arm around him and show a bit of care and love for the big fella."
Nathan Lyon speaks of Josh Hazlewood's injury as Australia miss the chance to enforce a follow on.
Grandstand at Stumps https://t.co/BwsSI40sYy #AUSvIND pic.twitter.com/PDmK3addAO
— ABC SPORT (@abcsport) December 17, 2024
ये भी पढ़ें: '17 साल तक खेला, अब समय आ गया है कि...', रोहित शर्मा पर ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक, फैंस हुए हैरान
लियोन ने किया खुलासा
लियोन ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया की शायद भारतीय टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं कहती, क्योंकि टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हैं. उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा था कि अगर हम फॉलोऑन लागू करते तो उनका शीर्ष क्रम बल्लेबाजी नहीं करना चाहता था. हेजलवुड के बाहर होने के कारण फॉलो-ऑन लागू करना काफी चुनौतीपूर्ण था. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस कई वर्षो से ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला है. हमें अपनी फील्डिंग पर गर्व है.''
ये भी पढ़ें: सलमान-सैम अयूब ने पाकिस्तान को बेइज्जती से बचाया...बाबर आजम और रिजवान फिर फुस्स, साउथ अफ्रीका की हार
बारिश से निराश हैं लियोन
ब्रिस्बेन टेस्ट में बारिश ने कई बार मैच में खलल डाला. 5वें दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 260 रनों पर आउट कर दिया. लियोन ने कहा, ''हां, यह वाकई निराशाजनक है. यह इस सप्ताह का चलन रहा है. मुझे अभी भी लगता है कि खेल में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. हमें बस मौसम के चले जाने की जरूरत है.''