CG Assembly Election 2023: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ी सियासी उठापटक होने लगी है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब सियासी गलियारों से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. वे वर्तमान सरकार में मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम की जगह ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल सकते हैं ये विभाग
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11.30 बजे मोहन मरकाम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्हें मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम की जगह मिल सकती है. फिलहाल प्रेमसाय टेकाम स्कूली शिक्षा, सहकारिता और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री हैं. 


प्रेमसाय टेकाम ने दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबरें ये भी आ रही हैं कि मोहन मरकाम के अलावा धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है.


बुधवार को बदले प्रदेश अध्यक्ष
बुधवार रात अचानक छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ. प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम की जगह बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई है.


2019 में नियुक्त हुए थे मोहन मरकाम
जून 2019 में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बस्तर से आने वाले आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम को  तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. अब 4 साल बाद उन्हें इस पद से हटाया गया है. हालांकि, अप्रैल के महीने में ही चर्चाएं होने लगी थी कि सांसद दीपक बैज को प्रदेश का अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बता दें कि मोहन मरकाम से पहले भूपेश बघेल PCC चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.