CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की अर्जेंट बैठक! सभी मंत्रियों को पहुंचने के निर्देश
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) को लेकर सियासी हलचलें काफी तेज हो गई है. इसी बीच सूबे के मुखिया भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel News) ने सोमवार को अपने आवास पर अर्जेंट कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) को लेकर सियासी हलचलें काफी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Congress) जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सूबे के मुखिया भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel News) ने सोमवार को अपने आवास पर अर्जेंट कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसे लेकर से सभी मंत्रियों को को आने का सीएम ने निर्देश दिया है. क्यों खास है बैठक जानते हैं.
हो सकती है ये चर्चा
सीएम भूपेश बघेल ने अपने आवास पर अर्जेंट कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बता दें कि इसे लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है. ये बैठक सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में कहा जा रहा है कि आरक्षण संबंधी पर चर्चा हो सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस इस कैबिनेट बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
दुर्ग में बोले सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दुर्ग जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्म दिवस की बधाई दी. ताम्रध्वज साहू के जन्म दिवस के आयोजन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से गृह मंत्री से मिलने उनके घर पहुंचे सीएम बघेल. बता दें कि उनके साथ जिले के तमाम विधायक और कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे. इसी कड़ी में बघेल जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 75 साल के हो गए हैं 75 का आंकड़ा शुभ होता है इसलिए 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 75 सीटें जीत कर सरकार बनाएंगे.
तो वहीं देश में 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प और पुनर विकास किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा रेलवे स्टेशन के पुनर विकास के लिए शिलान्यास किया जा रहे हैं. भाजपा इसके पहले भी एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के नाम पर हजारों करोड़ खर्च कर चुकी है और फिर बाद में उन्हें बेच दिया गया अब इन रेलवे स्टेशनों को भी बेच देंगे ऐसा लग रहा है.
ये भी हुआ
एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त ऑब्जॉर्बर मीनाक्षी नटराजन को बनाया तेलंगाना चुनाव का ऑब्जॉर्बर. डॉ सिरिवेला प्रसाद छत्तीसगढ़ के नये ऑब्जॉर्बर नियुक्त किए गए.