CGBSE 10th Result 2023 Date: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने लगभग 95 प्रतिशत कॅापियों की जांच पूरी कर ली है. बाकी बची हुई कॅापियों को तेजी के साथ जांचा जा रहा है. कहा जा रहा है कि मई में रिजल्ट जारी हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन जारी होगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE)को लेकर कहा जा रहा है कि आने वाली 15 मई को बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. लगभग 95 प्रतिशत कॅापियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. बस 5 प्रतिशत और कांपियों को और जांचा जाना है. राज्य के 32 मूल्यांकन केंद्रों पर कापियों की जांच की जा रही है इस समय लगभग 15 हजार शिक्षक जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: ट्विटर ने शुरु किया खेला! MP CM ऑफिस, योगी आदित्यनाथ सहित इनका हटाया ब्लू टिक


इनका घोषित होगा रिजल्ट
बता दें कि आने वाले 15 मई को 10 वीं और 12 वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी हो सकता है. इसे लेकर छात्रों में काफी ज्यादा उत्साह का माहौल है. बोर्ड ने अपनी लगभग तैयारियां पूरी कर लगी है 95 प्रतिशत कॅापियों को भी जांचा जा चुका है. 


शामिल हुए थे इतने छात्र
छत्तीसगढ़ में होने वाली इस बार की बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में 3.38 लाख और 12 वीं में 3.28 लाथ छात्र - छात्राएं शामिल हुई थी. ये लोग अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
हालांकि अभी इसे लेकर बोर्ड ने कोई  आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. रिजल्ट आने के बाद छात्र  cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट  चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. इसके बाद आगे बढ़ना होगा जिसके बाद वो अपना रिजल्ट आसानी के साथ देख सकते हैं.