CGBSE 12th result 2023 out: छत्तीसगढ़ के 12वीं बोर्ड छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल प्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में  3, 27,935 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 79.96% छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस साल भी प्रदेश की बेटियों ने 12वीं बोर्ड में बाजी मारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं CGBSE 12th बोर्ड टॉपर्स


-  रायगढ़ की विधि भोसले ने 98.20% के साथ टॉप किया है
- जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल 97.40% के साथ दूसरे स्थान पर रहे
- दुर्ग के रितेश कुमार 96.80% अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
-सबसे पहले CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर CGBSE 12th Result 2023 पर क्लिक करें
- इसके बाद रोल नंबर और मांगी गई डिटेल एंटर करें
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें


ये भी पढ़ें- CGBSE10th result 2023: 10वीं के बाद विषय चुनते समय न करें ये गलतियां, करियर हो सकता है खराब!


साल 2022 में भी बेटियों ने मारी थी बाजी 
साल 2022 में प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 79.30% छात्र पास हुए थे. प्रदेश की 81.15% छात्राएं और 77.03 छात्र पास हुए थे. 


33% मार्क्स पास होने के लिए जरूरी
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक हासिल करना जरूरी है. अगर छात्र किसी भी विषय में 100 में 33 में से कम नंबर लाता है तो वह उस विषय में फेल हो जाता है. हालांकि, बोर्ड चाहे तो नंबर कम होने पर छात्र को  5 मार्क्स तक बोनस देकर पास कर सकती है, जिसे बोर्ड के द्वारा कृपोत्तीर्ण कहा जाता है. 
इसके अलावा अगर दो विषयों में फेल होता है तो उसे सप्लीमेंट्री आती है यानी वह दोबारा एग्जाम देकर बिना साल खराब किए आगे की पढ़ाई कर सकता है. जबकि अगर कोई छात्र तीन या ज्यादा विषयों में 33 नंबर भी नहीं ला पाता है तो वह फेल हो जाता है. सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी 33 नंबर पासिंग मार्क्स होते हैं. यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने के लिए छात्र को 33 नंबर लाना जरूरी है.