CGBSE10th result 2023: 10वीं के बाद विषय चुनते समय न करें ये गलतियां, करियर हो सकता है खराब!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1688287

CGBSE10th result 2023: 10वीं के बाद विषय चुनते समय न करें ये गलतियां, करियर हो सकता है खराब!

Chhattisgarh board result 2023: 10वीं के छात्रों में आगे क्या सबजेक्ट लें इसको लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है. कई बार छात्र अपने परिवार के प्रेशर या दोस्तों को देखकर ऐसे विषय का चयन कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें आगे अपने करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि विषय चुनते समय कौन सी ऐसी गलतियां हैं, जिसे करने से बचना चाहिए- 

CGBSE10th result 2023: 10वीं के बाद विषय चुनते समय न करें ये गलतियां, करियर हो सकता है खराब!

CGBSE board Result 2023: जल्द ही बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. रिजल्ट आने के बाद 10वीं के छात्रों को आगे के लिए विषय का चुनाव करना होगा. यह कदम हर छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण कदम होता है. यहां चुने गए विषयों पर ही छात्र अपने पूरे करियर को सेट करता है. लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण छात्र को फिर पछतावा करना पड़ता है. कभी छात्र अपने दोस्तों को देखते हुए विषय चुन लेते हैं तो कभी-कभी फैमिली प्रेशर में उन्हें नापसंद विषय चुनना पड़ता है. पढ़ें कि विषय चुनते समय कौन सी गलतियों से बचना चाहिए-

दबाव में न आएं- कभी भी किसी के दबाव में आकर आगे के लिए विषय का चुनाव न करें. अगर फैमिली प्रेशर है या दोस्त कह रहे हैं तो पहले उस विषय के बारे में सोचें की आपकी रुचि उस सब्जेक्ट में है या नहीं

खुद के खंगाले- अपने मार्क्स और रुचि के हिसाब से ही हमेशा विषय चुनना चाहिए. अपने आप को खंगालिए कि आप क्या करना चाहते हैं और किस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं. अपनी मनपसंद फील्ड के हिसाब से सब्जेक्ट सिलेक्ट करें

ये भी पढ़ें- CG Board Results: 10वीं के बाद सब्जेक्ट को लेकर हैं कंफ्यूज? न हों परेशान, ऐसे करें सही विषय का चुनाव

टीचर्स से डिस्कस करें- रिजल्ट जाने के बाद अपने टीजर्स से डिस्कस करें. उनसे पूछें कि आप किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं. कभी-कभी हमारी कमियां हमें नहीं पता होती हैं, ऐसे में आपके टीचर आपके स्ट्रॉन्ग और वीक सबजेक्ट्स के बारे में आपको बताएंगे

पैरेंट्स से करें बात- अपने करियर और फ्यूचर को लेकर पैरेंट्स से खुलकर बात करें. उन्हें बताएं कि आप क्या करना चाहते हैं. समझने के बाद वे आपकी मदद करेंगे.

एजुकेशनल काउंसलर की सलाह लें- आप करियर काउंसलर की मदद भी ले सकते हैं. वे आपसे आपकी रुचि के विषयों के बारे में पूछेंगे और आपको गाइड करेंगे. 

बता दें कि हर विषय में आज करियर के बेस्ट ऑप्शंस मौजूद हैं. हर क्षेत्र में लोग आगे बढ़ रहे हैं.

Trending news