ससुराल वालों को करना था बदनाम, लगवा दी पूरे गांव में साली की अश्लील तस्वीरें, जीजा गिरफ्तार
cg news-रायगढ़ में एक युवक ने अपनी साली की अश्लील तस्वीरें पूरे गांव में लगवा दी. आरोपी ने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया.
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे. रायगढ़ के मालखरौदा में एक शख्स को पुलिस ने अपनी ही साली के अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी जीजा ने अपनी ही साली अश्लील तस्वीरों के पोस्टर बनवाकर पूरे गांव की दीवारों पर लगवा दिए थे. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी रायगढ़ जिले के तुसलदा गांव का रहने वाला है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार मामला मालखरौदा का है, जहां तुसलदा गांव के रहने वाले सरोज डनसेना का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था. बताया जा रहा है कि सरोज और उसकी पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों का तलाक हो गया. इस तलाक के बाद से ही सरोज बौखलाया हुआ था और ससुराल वालों को बदमान करने और उनसे बदला लेने का तरीका खोज रहा था.
गांव में चिपकाए पोस्टर
ससुराल वालों के बदमान करने के लिए उसने तरकीब निकाली, सरोज ने अपनी साली को निशाना बनाया. उसने साली की अश्लील तस्वीरें बनवाकर वायरल कर दी. इसके बाद आरोपी ने गांव की दीवीरों पर साली की अश्लील तस्वीरों वाले पोस्टर चिपका दिए. ताकि ससुराल वालों के पूरे गांव और इलाके में बदनामी हो जाए.
पीड़िता ने की शिकायत
पुलिस ने अनुसार, पीड़िता ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उसे बदनाम करने उसी अश्लील फोटो को निकलवाकर गांव में पोस्टर बनाकर चिपका दिया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले में पुलिस ने सरोज डनसेना को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने ससुराल को बदनाम अश्लील फोटो को चिपकाया था. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
यह भी पढ़े-पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या, वोडियो बनाकर बोला- 'पत्नी नहीं करती है इज्जत'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!