Chhattisgarh Assembly Session: 22 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, डॉ.रमन सिंह ने दी जानकारी
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सत्र को लेकर जानकारी दी है.
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. 31 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कई बैठकें आयोजित होंगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक चलेगा. ये सत्र 10 दिनों का होगा. ये सत्र काफी महत्वपू्र्ण होगा, जिसमें कई संशोधन विधेयक पास किए जाएंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र को लेकर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है. इस सत्र के लिए CM विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है. संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार कर इसी समय तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का 1100 साल पुराना नरसिंह मंदिर, आज भी मूर्ति को लेकर है रहस्य
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- 'छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय के कार्यकाल के 6 माह अभूतपूर्व रहे हैं. 'मोदी की गारंटी' संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए सीएम साय की सरकार ने 6 महीने में ही ₹3100 में धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3700 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाया. महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है.'
छत्तीसगढ़ का विकास होगा
डॉ. रमन सिंह ने कहा- 'दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार डबल इंजन मॉडल के साथ काम करेगी. तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. अब तेजी से विकास होगा, यह देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ की प्रगति में तेजी आएगी.'