Chhattisgarh Exit Polls 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट में पार्टियों को अलग-अलग सीट में बढ़त बनाते हुए बताया जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. 30 नवंबर को जारी हुए एग्जिट पोल्स में सबसे चर्चित एजेंसी चाणक्य और C-वोटर हैं. इन दोनों ने भी छत्तीसगढ़ के लिए अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. जानिए इन दोनों सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बन रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाणक्य एग्जिट पोल
चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. चाणक्य के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 57 और BJP को 33 सीट मिलती दिख रही हैं. 


पार्टी  सीट
कांग्रेस 57
BJP 33
OTH 0

सी-वोटर सर्वे 
सी-वोटर सर्वे में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखी है. सी-वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 41 से 53 सीट मिल रही है, जबकि BJP को 36-48 सीट मिल रही है. वहीं, अन्य के खाते में 0-4 सीट का अनुमान लगाया है. 


पार्टी सीट
कांग्रेस 41-53
BJP 36-48 
OTH 0-4

CM भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया, जीत का किया दावा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए एग्जिट पोल जारी होने के बाद CM भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज्य में जीत का दावा करते हुए कहा कि 7 सर्वे रिपोर्ट आई है और सबमें अलग-अलग सीट का अनुमान है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने राज्य में 75 सीट जीतने का टारगेट रखा है. उन्हें अपनी मेहनत पर विश्वास और जनता पर भरोसा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.


Chhattisgarh Exit Poll Result 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कांटे की टक्कर, देखें एग्जिट पोल के नतीजे


रमन सिंह ने दी प्रतिक्रिया
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से स्पष्ट हो चुका है कि BJP ने एक लंबी छलांग लगाई है. पिछली बार चुनाव में 15 सीट पर जीत हासिल हुई थी. इस बार सर्वे में 48 सीट पर जीत दिखाई जा रही है. रूझान सिर्फ 48 सीटों पर नहीं रूकेगा. ये बढ़कर 55-56 तक पहुंचेगा. 


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ी लहर के साथ सत्ता में आई थी. कांग्रेस ने राज्य की 90 में से 68 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि BJP के खाते में सिर्फ 15 सीट आई थी. 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 49 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं.