Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस लगातार जनता के बीच में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है. बता दें कि कवर्धा जिले में 4 लोगों बंधक बनाकर आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद सियासत का पारा हाई हो गया था. हत्याकांड के बाद पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने घेरा 
मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा था, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराध को रोकने में ये सरकार नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में डर और भय का माहल है, महिलाएं और बच्चे भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है, गृहमंत्री से अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं संभाला जा रहा है, आगे बोलते हुए उन्होंने कह था कि हमने 21 सितंबर को बंद का ऐलान किया है. 


वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ख़राबी सिर्फ़ डिब्बों में नहीं हैं, इंजन को भी हटाना पड़ेगा. साहू समाज पूछ रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह ज़िले कबीरधाम में कलेक्टर और एसपी को आख़िरकार हटाना पड़ा, क्यों हटाना पड़ा? क्योंकि क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही थी, कितनी शर्मनाक बात है, वैसे भाजपा सरकार में यह आम बात हो चली है. 


ये भी पढ़ें: कवर्धा कांड में CM साय का बड़ा एक्शन! हटाए गए कलेक्टर-SP, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश


क्या था मामला 
पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले के रेंगा खार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव का था. यहां एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला था. ग्रामीणों ने युवक की हत्या के शक पर एक व्यक्ति के घर में चार लोगों को बंधक बनाकर आग लगा दी. इस आगजनी में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को जैसे-तैसे बचा लिया गया था. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल था. कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया था. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!