Chhattisgarh News: भले ही हम आधुनिकता के दौर में तेजी से आगे बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन आज भी हमारे समाज में रंगों को लेकर भेदभाव देखने को मिल ही जाता है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी टिप्पणी की है. दरअसल, एक पति अपनी पत्नी को सांवले रंग की वजह से तलाक देना चाहता था. लेकिन हाईकोर्ट ने पति की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि केवल सांवले रंग की वजह से पति अपनी पत्नी को तलाक नहीं दे सकता है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने समाज को भी मानसिकता बदलने की बात कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज को नजरिया बदलना होगा 


छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि किसी भी पति को पत्नी से सिर्फ इसलिए अलग होने की छूट नहीं दी जा सकती कि उसका रंग सांवला है. हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि समाज को अपना नजरिया बदलना होगा. भेदभाव मिटाने के लिए समाज में हर घर में बदलाव की जरुरत है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने फेयरनेस क्रीम इंडस्ट्री की भी आलोचना की है. 


भेदभाव खत्म करने की जरुरत 


दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का है. यहां के एक शख्स ने बलौदा बाजार जिले की फैमिली कोर्ट में पत्नी के सांवले रंग के कारण उससे अलग होने की अर्जी लगाई थी. जिसे जिला कोर्ट ने खारिज कर दिया तो वह हाईकोर्ट पहुंच गया. हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई में पति की अर्जी को खारिज करते हुए कहा कि 'सांवली के मुकाबले गोरी त्वचा को प्राथमिकता देने की समाज की मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए पति को प्रोत्साहन नहीं दिया जा सकता. समाज में रंग के आधार पर महिलाओं के साथ भेदभाव खत्म करने की जरूरत है. कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि सांवली महिलाओं को गोरी महिलाओं के मुकाबले कमतर आंका जाता है.' 


ये भी पढ़ेंः CG NEWS: 11 साल की बच्ची पर अत्याचार, रेप नहीं कर पाया तो किया मारने का प्रयास


हर घर से हो बदलाव 


कोर्ट ने कहा त्वचा को गोरा करने वाले अधिकांश सौंदर्य प्रसाधन महिलाओं को लक्षित करते हैं. वे सांवली महिलाओं को कम आत्मविश्वासी व असुरक्षित के रूप में चित्रित करते हैं, जो तब तक जीवन में सफलता हासिल करने में असमर्थ है, जब तक कोई उसे फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देता. इसलिए हर घर में अब बदलाव की जरुरत है. रंग का भेदभाव दूर करने की जरुरत हैं. 


पति उड़ाता था मजाक 


बताया जा रहा है कि तलाक की अर्जी के पीछे पति की दलील थी कि पत्नी बिना कोई कारण बताए ही उसका घर छोड़कर चली गई थी. कई प्रयासों के बावजूद वह वापस नहीं आई, जिसके बाद उसने तलाक की अर्जी लगाई थी. वहीं दूसरी तरफ मामले में पत्नी ने बताया कि पति उसके सांवले रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाता था और उसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता था. ऐसे में उसके अत्याचारों से त्रस्त होकर वह अलग रहने लगी थी. ऐसे में हाईकोर्ट ने पूरे मामले में पति की अर्जी को खारिज कर दिया है. 


ये भी पढ़ेंः CG News: जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर सख्त हुए मुख्यमंत्री, कलेक्टर-SP को दिए निर्देश