छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, जवानों से भरी गाड़ी को IED से उड़ाया, 8 शहीद
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है, यहां पर IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर सहित 9 की शहादत की खबर सामने आ रही है.
Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि IED ब्लास्ट में एक ड्राइवर सहित 9 के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं, मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को उड़ाया है. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि नारायणपुर मुठभेड़ से जवान वापस लौट रहे थे, DRG जवान के जवान स्कार्पियो वाहन में थे. मामले को लेकर आईजी बस्तर के द्वारा नजर रखी जा रही है, आईजी पुलिस कॉर्डिनेशन के वार रूम में मौजूद हैं. हमले को लेकर नक्सल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने पुष्टि की है, विवेकानंद सिन्हा ने जी मीडिया से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि जवान लौट रहे थे उसी वक्त आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की अभी खबर सामने आ रही है, सभी जवान दंतेवाड़ा के हैं.
अपडेट-