Republic Day 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों और स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए संवाद किया. इस कार्यक्रम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सीएम साय एक बच्चे को दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं, यह नन्हा बच्चा बेहद प्यारा लग रहा है, ऐसे में सब यही पूछ रहे हैं कि आखिर यह बच्चा है कौन जिसे सीएम इतने प्यार से अपनी गोद में बिठाए हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद जयसिंह का नाती है तेजस 


दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गोद में बैठा यहा नन्हा बच्चा बेनूर में शहीद उप निरीक्षक स्व. जयसिंह का नाती तेजस है, जगदलपुर में शहीद जयसिंह के परिजनों सीएम साय से मुलाकात की. इसी दौरान तेजस की नटखट अदाए और उसका बालपन देखकर सीएम पर रहा नहीं गया और उन्होंने तेजस को अपनी गोद में बिठा लिया. इस दौरान बच्चा भी बेहद खुशी से सीएम की गोद में बैठा हुआ नजर आया. \



सीएम ने पोस्ट की तस्वीर 


सीएम विष्णुदेव साय ने तेजस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सन 2006 में नारायणपुर के बेनूर में शहीद उप निरीक्षक स्व. जयसिंह जी के परिजनों से अमरवाटिका में हुई सौजन्य मुलाकात में उनका कुशलक्षेम पूछा. शहीद जयसिंह जी के नाती तेजस का बालपन देखकर रहा नहीं गया, उसे सहसा गोद में उठाकर दुलार किया. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों को नमन करता हूं.'


2006 में शहीद हुए थे जयसिंह 


वहीं सीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया 'प्रदेश का मुखिया सिर्फ शासन का प्रतिनिधित्व नहीं करता बल्कि वह प्रदेश की जनता के सुख दुख का साथी भी होता है. आज जगदलपुर में शहीदों के परिजनों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शहीद जयसिंह के नाती को बड़ी आत्मीयता से गोद में उठाकर दुलार किया. नन्हा तेजस भी मुख्यमंत्री जी की गोद में मुस्कुराता हुआ निश्चिंत बैठा है, मानो उसे यह ज्ञात हो गया है कि प्रदेश के साथ साथ उसका भविष्य भी अब सुरक्षित हाथों में है. उल्लेखनीय है कि साल 2006 में नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में जय सिंह शहीद हो गए थे.'


बता दें कि सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सीएम साय ने प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान भी किए हैं. वहीं नन्हे तेजस को दुलारने की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई है. 


ये भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस पर CM साय के भाषण की बड़ी बातें, गरीबों के लिए किया बड़ा ऐलान