Republic Day: गणतंत्र दिवस पर CM साय के भाषण की बड़ी बातें, गरीबों के लिए किया बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2080080

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर CM साय के भाषण की बड़ी बातें, गरीबों के लिए किया बड़ा ऐलान

CM Vishnudev Sai Jagdalpur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के जगदलपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के लिए कई बड़े ऐलान किए. 

सीएम विष्णुदेव साय ने किए बड़े ऐलान

Chhattisgarh Republic Day: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम साय ने अपनी स्पीच में कई बड़े ऐलान किए हैं. सीएम ने प्रदेश के गरीबों, किसानों, पीएम आवास योजना और महतारी वंदन योजना पर बड़ी बातें कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार अपना हर वादा पूरा करेगी. 

गरीबों को मिलेगा फ्री चावल 

सीएम विष्णुदेव साय ने चावल को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत छत्तीसगढ़ में अगले पांच साल यानि 2028 तक फ्री चावल देने की व्यवस्था की जा रही है. इस योजना से प्रदेश के 67 लाख 94 हजार अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और निशक्तजनों राशनकार्डधारियों को मासिक पात्रता के हिसाब से चावल दिया जाएगा.' इसके अलावा सीएम ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत 12 हजार रुपए हर साल आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा निभाने की पहल भी हमारी सरकार ने की है.'

पारदर्शिता के साथ होगी परीक्षाएं 

सीएम साय ने कहा 'अब छत्तीसगढ़ में सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ होगी. हमारी सरकार ने पीएससी प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है, हम नौनिहालों और युवाओं का भविष्य  सुरक्षित करेंगे. उनकी शिक्षा व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सभी मुद्दों पर काम करेंगे. यही हमारी सरकार की पहल होगी. 

किसानों के साथ डबल इंजन की सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा 'केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदेश के किसानों को प्रदान की जाएगी, डबल इंजन की सरकार सदैव छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ है. आपको याद होगा कि "कृषक जीवन ज्योति योजना" हमारी पूर्ववर्ती सरकार की देन थी, जिसने किसानों के जीवन में बहार लाई थी. निःशुल्क बिजली प्रदाय से उनकी सिंचाई सुविधा एव उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हुई थी. सरकार बनते ही हमने इस योजना की समीक्षा में पाया कि किसानों को निःशुल्क बिजली की यह सुविधा बहुत ही कारगर साबित हुई है, जिसे और प्रभावी बनाने के लिए रुपए 1123 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है.'

21 क्विंटल धान खरीदी हुई 

सीएम साय ने कृषक उन्नति योजना का जिक्र करते हुए कहा 'कृषक उन्नति योजना" के अंतर्गत हमनें प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी कर यह व्यवस्था लागू कर दी है. व्यवस्था में सुधार हेतु ऑनलाइन खरीदी केंद्रों में बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण से धान खरीदी की जा रही है. 48 घण्टे के भीतर भुगतान की व्यवस्था की गई है, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है. अन्नदाताओं की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए हमने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती "सुशासन दिवस" के दिन प्रदेश के किसानों को 2 साल के धान का बकाया बोनस देने का वादा हमने किया था. नियत तिथि को हमने अपना वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ के लगभग 12 लाख किसानों को रुपए 3716 करोड़ से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की.'

18 लाख पीएम आवास स्वीकृत

'आप सभी को मुझे यह बताते हर्ष हो रहा है कि शपथ ग्रहण के पश्चात हमने पहली कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी प्रदान की. अब छ्त्तीसगढ़ की गरीब और वंचित जनता का होगा अपना खुद का आवास. इसके अलावा 'घर-घर निर्मल जल' अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घरों को स्वच्छ पानी पहुंचाने का वादा किया था. आप सभी को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था कर ली है.'

ये भी देखें: जगदलपुर में CM विष्णुदेव साय ने ली परेड की सलामी, फहराया तिरंगा, देखें Video

Trending news