Chhattisgarh News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार बीजेपी के ऊपर लगातार हमलावर रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार करना भाजपा की नीति बन गई है, जो आदिवासी सदियों से जंगलों के मालिक हैं, उन्हें बेदखल किया जा रहा है ताकि अडानी जी की खदानें चल सकें, इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा, आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियंका गांधी ने साधा निशाना 
कांग्रेस महासचिव और वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार करना भाजपा की नीति बन गई है, जो आदिवासी सदियों से जंगलों के मालिक हैं, उन्हें बेदखल किया जा रहा है ताकि अडानी जी की खदानें चल सकें. 


क्या छत्तीसगढ़ में संविधान की पांचवी अनुसूची के क्षेत्र समाप्त कर दिये गये हैं? इसके तहत संरक्षित क्षेत्र से आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है, क्या आदिवादियों के जल, जंगल और जमीन के अधिकार और पुरखों की विरासत का फैसला फर्जी प्रक्रियाओं के जरिये होगा? 


कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ नहीं काटे जाएंगे, भाजपा ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था, लेकिन आज आदिवासियों के विरोध के बावजूद जंगल खाली करने को कहा जा रहा है और विरोध करने पर आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: फिर चर्चा में कांग्रेस के 'बाबू', MLA ने भगवान शिव को कहे अपशब्द, BJP का निशाना


हुई थी झड़प 
दरअसल सरगुजा में ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई है, जिसमें 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि 10 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही थी. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. इसी दौरान खूनी संघर्ष शुरू हो गया, घटना वाली जगह पर भारी पुलिस की तैनाती की गई है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने मुद्दे को उठाया है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!