Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के कांदुल गांव में बूथ विजय अभियान की शुरुआत की. वहीं जगदलपुर में सीआरपीएफ जवानों की बस पलट गई. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM साय ने शुरू किया बूथ विजय अभियान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के कांदुल गांव में बूथ विजय अभियान की शुरुआत की. सीएम साय ने कुछ घरों में जाकर बीजेपी का झंडा लगाया. उन्होंने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में बूथ विजय अभियान शुरू किया जा रहा है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. मोदी जी की आवाज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है. मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है


BJP की मैनिफेस्टो कमेटी का ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने घोषणा पत्र समिति यानी मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को संयोजक और मंत्री पीयूष गोयल को इस कमेटी का सह-संयोजक बनाया गया है. 27 सदस्यों वाली इस कमेटी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के नाम भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर


नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
 नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगलों में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने रूक-रुक तीन बार पुलिस टीम पर हमला किया. इसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई से डरकर नक्सली भाग गए. पढ़ें पूरी खबर


जगदलपुर में पलटी CRPF जवानों की बस
जगदलपुर के रतेंगा में शनिवार को CRPF जवानों की बस पलट गई. इस हादसे में  12 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 8 जवानों को ज्यादा चोट आई है. इन 8 जवानों का इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में जारी है, जबकि 4 जवानों का इलाज लोहंडीगुड़ा में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जवान लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर 


छत्तीसगढ़ में रंग पंचमी की धूम
देश भर में रंग आज रंग पंचमी मनाई जा रही है. इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि जांजगीर चांपा में रंग पंचमी के अवसर पर यानि की आज शिव जी की बारात निकाली गई. इसमें नागा साधु बाराती के रूप में नजर आए. बता दें कि कई सालों से यहां पर शिव बारात निकाली जा रही है. पढ़ें पूरी खबर


नक्सली इलाके बस्तर में हादसा!
नक्सली क्षेत्र बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एंबुलेंस में सवार 11 जवान और ड्राइवर घायल हो गए. सभी घायल जवान पुसपाल कैंप 188 बटालियन के हैं और चुनाव ड्यूटी पर कोंडागांव जा रहे थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा लाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. देखें वीडियो


दुर्ग में IT की रेड
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. IT की टीम ने दुर्ग के पुल गांव स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर रेड मारी है. रविवार को IT विभाग के 20 से ज्यादा अधिकारी आठ गाड़ियों में कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर


बीजापुर में दुकानें हुई बंद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में आज 30 मार्च को नक्सलियों ने एक दिवसीय बंद का एलान किया है. फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ आज बीजापुर में बंद का असर भी देखने को मिला है. नक्सलियों ने बस संचालन न करने और व्यापारियों को व्यापारिक संस्थान न खोलने की चेतावनी भी दी थी. जिससे यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ा है.