BJP Manifesto Committee: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान कर दिया है. 27 सदस्यों वाली इस कमेटी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं का नाम भी शामिल है. जानिए इसमें किसके-किसके नाम शामिल हैं.
Trending Photos
BJP Manifesto Committee Announced: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने घोषणा पत्र समिति यानी मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को संयोजक और मंत्री पीयूष गोयल को इस कमेटी का सह-संयोजक बनाया गया है. 27 सदस्यों वाली इस कमेटी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
CM मोहन यादव बनाए गए BJP मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को BJP मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा मध्य प्रदेश से इस लिस्ट में पूर्व CM का नाम भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ CM का नाम भी शामिल
इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का नाम भी शामिल है. उन्हें भी मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP की स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी-शाह समेत ये 40 दिग्गज करेंगे MP में प्रचार
कमेटी में 27 सदस्य शामिल
BJP की मेनिफेस्टो कमेटी में अलग-अलग राज्यों से 27 सदस्यों के नाम शामिल हैं. देखिए सभी के नाम-
जेपी नड्डा ने किया ऐलान
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP की घोषणा पत्र समिति यानी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया है.
देश में 7 चारणों में होगा लोकसभा चुनाव
देश के सभी राज्यों में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्ना होगा. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में जबकि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, आम चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.